img-fluid

डेटिंग एप्लीकेशन से दोस्ती के बाद 9वीं की छात्रा से ज्यादती

January 28, 2021

भोपाल। गणतंत्र दिवस की दोपहर नौवीं की छात्रा को अगवा कर ज्यादती का मामला सामने आया है। फायनेंस कंपनी के सेल्समैन युवराज कुमार ने एक डेटिंग एप्लीकेशन के जरिए तीन दिन पहले ही उससे दोस्ती की थी। चैटिंग के दौरान उसने मंगलवार को मिलने के लिए छात्रा को मैदा मिल के पास बुलाया और अगवा कर लिया। ए-सेक्टर शाहपुरा स्थित किराए के मकान में उसने छात्रा से ज्यादती की, फिर वीडियो भी बना लिया। वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसने आगे भी मिलते रहने की हिदायत दी। शाहपुरा बाजार में छात्रा को बिलखते देख राहगीरों ने सवाल किया तो इस वारदात का खुलासा हुआ। शाहपुरा पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके फोन में पुलिस को ढेरों पोर्न वीडियो और डेटिंग एप्लीकेशन मिले हैं, जिनके जरिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया है।

आरोपी के मोबाइल में ढेरों पोर्न वीडियो
टीआई चंद्रभान पटेल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, नाबालिग से ज्यादती और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। मूलत: बिहार निवासी 23 वर्षीय युवराज कुमार यहां एक फायनेंस कंपनी में सेल्समैन है। वह यहां अकेले ही किराए का मकान लेकर रहता है। उसके मोबाइल फोन में ढेरों पोर्न वीडियो और डेटिंग एप्लीकेशन मिले हैं। संभवत: इन्हीं वीडियो के कारण उसने ये करतूत की होगी। पुलिस इस मामले में सायबर पुलिस की भी मदद ले रही है। फिलहाल उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Share:

  • राजधानी में आत्महत्या के मामले अचानक बढ़े

    Thu Jan 28 , 2021
    दो दिन में अलग-अलग थाना क्षेत्र में छात्रा, महिला और पांच युवकों ने दे दी जान भोपाल। राजधानी में बीते 48 घंटों में सात लोगों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इनमें एक किशोरी, एक महिला और पांच युवक शामिल हैं। ये घटनाएं अवधपुरी, टीटी नगर, श्यामला हिल्स, खजूरी सड़क, शाहजहांनाबाद और अशोका गार्डन थाना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved