img-fluid

महंत चंद्रमादास Kumbh से Corona लेकर लौटे

April 17, 2021

  • भोपाल के अस्पतालों में कुंभ से लौटे अनेक लोग भर्ती

भोपाल। आखिर हरिद्वार कुंभ (Haridwar Kumbh) से बड़ी मात्रा में कोरोना (Corona) के मरीज भोपाल (Bhopal) पहुंच रहे हैं। बताया जाता है कि लगभग 100 ऐसे लोग भोपाल (Bhopal)  के अलग-अलग अस्पतालों (Hospitals) में भर्ती हैं जिन्हें कुंभ (Kumbh) स्नान के बाद कोरोना (Corona) की शिकायत हुई है। भोपाल में गुफा मंदिर (Gufa Mandir) के महंत चंद्रमादास (Chandrmadass) भी कुंभ (Kumbh) से कोरोना (Corona) लेकर लौटे हैं। उनको तेज बुखार, सर्दी, खासी के बाद पालीवाल अस्पताल (Paliwal Hospital) में भर्ती किया गया है।
कुंभ (Kumbh) का असर अब भोपाल (Bhopal) में भी दिखने लगा है। कुंभ (Kumbh)  स्नान करके लौटे अनेक लोगों को बुखार और खांसी की शिकायत के बाद उन्हें अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है। कोरोना (Corona) की जांच रिपोर्ट (Report) का इंतजार किए बगैर ही उनका कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) के तहत इलाज शुरू किया गया है। बताया जाता है कि भोपाल (Bhopal) के अलग-अलग अस्पतालों में पिछले 24 घंटे में लगभग 100 लोग ऐसे भर्ती हुए हैं जो कुंभ (Kumbh) स्नान करके लौटे हैं अथवा कुंभ (Kumbh) से लौटे व्यक्ति के संपर्क में आए हैं। गुफा मंदिर के महंत चंद्रमादास (Chandrmadass) भी कुंभ (Kumbh) स्नान करने गए थे। वहां उन्हें तेज बुखार आया लेकिन हरिद्वार में उचित चिकित्सा न मिलने पर वे ट्रेन से आज सुबह भोपाल (Bhopal) लौटे हैं। महंत जी जैसे ही गुफा मंदिर (Gufa Mandir) पहुंचे तो उनके शिष्यों ने उनकी हालत को देखकर उन्हें अलग कमरे में रखा। उनकी हालत बिगड़ती देख सुबह 10 बजे उन्हें पालीवाल अस्पताल (Paliwal Hospital) में भर्ती कराया गया है।

Share:

  • कच्‍चें आम का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद, जानें अनोखें फायदें

    Sat Apr 17 , 2021
    गर्मियों में कच्चा आम खाने से न सिर्फ आप स्वस्थ्य रह सकते हैं बल्कि कई गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। कच्चा आम शरीर में पानी की आपूर्ति में सहायक होता है, जो हमारे पाचन के लिए जरूरी है। इसका नियमित तौर पर सेवन करने से पेट (stomach) से संबंधित समस्याएं भी खत्म हो जाती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved