
नई दिल्ली। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) ने बढ़त के साथ अपने कारोबार की शुरुआत की। आज बीएसई (BSE) का सेंसेक्स 122.5 अंक उछलकर 49066.64 के स्तर पर खुला, वहीं एनएसई (NSE) के निफ्टी ने भी 57.45 अंकों की तेजी दिखाई और 14710.50 अंक के स्तर से आज का कारोबार शुरू किया।
बाजार खुलने के बाद से ही बाजार में लेवाल और बिकवाल दोनों एक्टिव हैं, लेकिन बिकवाली की तुलना में लिवाली ज्यादा होने की वजह से बाजार में लगातार तेजी बनी हुई है। दोपहर 11 बजे बीएसई का सेंसेक्स 451.44 की तेजी के साथ 49395.96 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं एनएसई का निफ्टी 123.95 अंक की उछाल लेकर 14777 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
11 बजे तक के कारोबार में बीएसई ऑटो सेक्टर में करीब 1.5 फीसदी की बढ़त बनी हुई है। इस सेक्टर की 15 में 14 कंपनियों के शेयरों ने लगातार बढ़त बनाई हुई है। इसी तरह भारत रसायन लिमिटेड के शेयर में भी अभी करीब 19 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है।
आज लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ खुला है। इसके पहले सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 318.92 और निफ्टी 108.1 अंक ऊपर खुला था। वहीं दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 37.57 और निफ्टी 8.8 अंक ऊपर खुला था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved