
रायपुर। ‘टूलकिट’ मामले (‘Toolkit’ cases) में बीजेपी (BJP) के आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस (Congress) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Chief Minister of Chhattisgarh Raman Singh) और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP national spokesperson Sambit Patra) के खिलाफ एफआईआर ( FIR) दर्ज कराई है. ये एफआईआर रायपुर के सिविल लाइन थाने में छत्तीसगढ़ NSUI प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कराई है.
दरअसल, कोरोना संकट के बीच राजनीतिक दलों में जुबानी जंग छिड़ी हुई है. बीजेपी की ओर से प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि उनकी एक ‘टूलकिट’ के जरिए इस संकट के वक्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की साजिश चल रही है. कांग्रेस ने इस आरोप को झूठा करार दिया और संबित पात्रा पर एफआईआर दर्ज करा दी.
छत्तीसगढ़ NSUI की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. बता दें कि टूलकिट मामले में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने रायपुर के सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद अब पुलिस ने शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की है.
गौरतलब है कि संबित पात्रा ने दावा किया था कि राहुल गांधी जो हर सुबह ट्वीट करते हैं, वो भी इसी टूलकिट का हिस्सा है, जिसके जरिए सरकार को बदनाम किया जा रहा है. इसमें जानबूझकर कुंभ को लेकर कमेंट किया गया है, जबकि ईद पर चुप्पी साधी गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved