img-fluid

कांग्रेस ज्‍वॉइन कर सकते हैं चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर, पार्टी सूत्रों ने दिए संकेत

July 14, 2021


नई दिल्ली । चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) कांग्रेस ज्‍वॉइन कर सकते हैं । प्रशांत की कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के अलावा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) व प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के साथ मुलाकात के एक दिन बाद पार्टी के सूत्रों ने यह संकेत दिया ।


सूत्रों ने मंगलवार की इस मुलाकात को राज्‍यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों से ‘कुछ बड़ा’ और वर्ष 2024 के आम चुनाव के मद्देनज़र उठाया गया कदम बताया.’तीनों गांधी’ सोनिया, राहुल और प्रियंका मंगलवार को राहुल के निवास पर हुई इस चर्चा का हिस्‍सा थे । सूत्रों ने बताया कि बैठक पंजाब या उत्‍तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों को लेकर नहीं थी जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था, बल्कि यह उससे भी ‘कहीं अधिक बड़ी’ थी । संकेत है कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की रणनीति को तैयार करने में प्रशांत किशोर महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं । प्रशांत किशोर ने कहा, ‘यकीन नहीं कि तीसरा या चौथा मोर्चा बीजेपी को चुनौती दे सकता है ।’

प्रशांत किशोर ने एक इंटरव्‍यू में कहा था, ‘मैं जो करता हूं, अब उसे जारी नहीं रखना चाहता । मैंने काफी कुछ किया है । मेरे लिए अब ब्रेक लेने और जीवन में कुछ और करने का समय है । मैं इस जगह को छोड़ना चाहता हूं ।’ राजनीति में फिर से वापसी की बात पर उन्होंने कहा, ‘मैं एक विफल नेता हूं । मैं वापस जाऊंगा और देखूंगा कि मुझे क्या करना है ।’

Share:

  • जनसंख्या नियंत्रण के मामले में नीतीश को मिला मांझी का साथ

    Wed Jul 14 , 2021
    पटना। बिहार (Bihar) में जनसंख्या नियंत्रण (Population control) को लेकर राजनीतिक दलों में बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच, जनसंख्या नियंत्रण के मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) को सहयोगी दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) का साथ मिला है। हम के प्रमुख और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved