
भोपाल। देश में 100 फीसदी वैक्सीनेशन (Vaccination) में भोपाल देश की पहली राजधानी बन गई है। इससे पहले इंदौर में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की मौजूदगी में आज सुबह क्राइसिस मैजेनमेंट (Crisis Management) की बैठक में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान (Additional Chief Secretary Health Mohammad Suleman) ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 83 प्रतिशत आबादी को पहला डोज लग चुका है। 27 सितंबर से फिर महाअभियान चल रहा है। जिसमें सभी को पहला डोज लगाने है। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि इंदौर के महू में एक साथ 32 लोग संक्रमित मिले हैं। ऐेसे में महू केा अलग-थलग कर दिया जाए। जिससे संक्रमण आगे न बढ़े। साथ ही उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन ही कोरोना (Corona) से बचाव का एकमात्र तरीका है। खतरा अभी टला नहीं है। सावधानी जरूरी है। मास्क (Mask) पहनना बंद न करें। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने आपदा प्रबंधन समूहों से कहा कि वैक्सीनेश में दिन रात जट जाएं। अभी तक हम वैक्सीनेशन (Vaccination) के मामले में सबसे आगे हैं।
इन जिलों में नहीं मिले रहे लोग
आगर-मामला, खरगोन, सीहोर और अशोकनगर में 90 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को पहला डोज लग चुका है। अब लोग नहीं मिल रहे हैं। जबकि सीधी, सतना, श्योपुर समेत 10 जिलों में 80 प्रतिशत से कम वैक्सीनेशन हुआ है। ज्यादातर जिलों में 80 प्रतिशत से ज्यादा वैक्सीनेशन हो चुका है। अपर मुख्य सचिव सुलेमान ने कलेक्टरों से कहा कि वोटर लिस्ट के आधार पर संख्या कम हो सकती है।
फुल वैक्सीनेशन के मंगलवाए फार्म
राज्य सरकार ने सभी कलेक्टरों से पंचायत से लेकर नगर निगमों तक वार्ड वाड फुल वैक्सीनेशन के फार्म भरवाए जा रहे हैं। ग्राम पंचायत, नगर परिषद, नगर पालिका और निगमों के लिए फार्म अलग-अलग रंग के होंगे। जिसमें बताना होगा कि कितने लोगों को वैक्सीजन लग चुकी है। कितने पते पर नहीं मिले। कितने बाहर हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved