भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

MP को Model राज्य बनाया जाएगा: Narendra Singh Tomar

  • हम किसानों के हित में प्रतिबद्ध हैं, कृषि सुधार कानूनों के पक्ष में पूरा देश खड़ा

भोपाल। राजधानी भोपाल पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने कहा की मप्र को कृषि के त्र में मॉडल राज्य (Model State) बनाना है। इस दिशा में केंद्र और राज्य मिलकर काम कर रहे हैं। वर्ष 2003 के पहले भी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में खेती तो होती थी पर देश में कहीं भी चर्चा नहीं होती थी। आज मध्य प्रदेश की तुलना पंजाब और हरियाणा से होती है। एक समय में मध्य प्रदेश देशभर में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क बनाने में अव्वल था लेकिन अब कृषि सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में अग्रणी राज्य है। उन्होंने कहा कि हम किसानों के हित में प्रतिबद्ध रहे हैं। सात सालों में कृषि के क्षेत्र में अनेक ऐसे निर्णय लिए गए जो आम किसान के लिए लाभप्रद है।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने गुरुवार को भोपाल के मिंटो हाल में जनकल्याण और सुराज अभियान के तहत कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कृषि सुधार कानूनों के पक्ष में पूरा देश खड़ा है। जो लोग इसका विरोध कर रहे है अगर वे नए प्रस्ताव लेकर आएंगे तो उनसे बातचीत करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों के जीवन में सुधार लाने के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं। किसी किसान ने सम्मान निधि की मांग नहीं की थी पर प्रधानमंत्री की सोच है कि छोटे क्षेत्र (रकबा) वाले किसानों की सहायता होनी चाहिए। कृषक उत्पादक संगठन के गठन और कृषि अधोसंरचना निधि से किसानों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि किसान ही उत्पादक और सबसे बड़ा उपभोक्ता भी है। जब उसकी जेब में पैसा होगा तभी बाजार चलेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि लागत घटाने के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण दे रहे हैं। ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदने से किसानों को प्रति क्विंटल तीन हजार रुपये का फायदा हुआ। उन्होंने किसानों को फसल चक्र परिवर्तन करने का सुझाव दिया।

[relopost]

कृषि मंत्री कमल पटेल ने विभाग की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि समर्थन मूल्य पर चना, मसूर, सरसों और मूंग खरीदकर दस हजार करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने किसानों से संवाद भी किया। इस दौरान बीज ग्रामों का शुभारंभ, कृषक उत्पादक संगठनों का गठन, बीज के मिनी किट का वितरण और कृषि अधोसंरचना निधि के तहत राशि का वितरण किया गया।

प्रधानमंत्री के लिए अब रेड कारपेट बिछाते हैं देश
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि चुनाव के समय किसानों की बात होती थी पर सत्ता में आने के बाद कोई ठोस कदम नहीं उठाता था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक के बाद एक ठोस कदम उठाए। कई क्षेत्रों में सुधार किया। यही वजह है कि आज विश्व के सभी देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए रेड कारपेट बिछाते हैं।

Share:

Next Post

Bhpal-Gwalior का भू-जल भंडार सूखने की कगार पर

Fri Sep 24 , 2021
डायनॉमिक वॉटर रिसोर्स-2020 की रिपोर्ट में खुलासा भोपाल। मप्र में तेजी से भू-जल भंडार (Ground Water Reserves) खत्म हो रहा है। वजह- भूमिगत जल का अत्यधिक दोहन और बारिश में ग्राउंउ वाटर रि-चार्ज कम होना है। केंद्रीय भूजल बोर्ड और मप्र सरकार (Central Ground Water Board and Government of MP) द्वारा हाल में किए मूल्यांकन […]