img-fluid

बाहरी ताकतों को हमारे क्षेत्र का उल्लंघन करने नहीं दिया जाएगा : वायुसेना प्रमुख

October 08, 2021

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना (Indian Airforce) की तैयारियों पर जोर देते हुए एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी (Air Chief Marshal V.R. Chaudhari) ने शुक्रवार को कहा कि बाहरी ताकतों (Outside forces) को देश की सीमा का उल्लंघन करने (Violate our territory) नहीं दिया जाएगा (Will not be allowed)

89वें वायु सेना दिवस के अवसर पर सेना को संबोधित करते हुए, वायु सेना प्रमुख ने कहा कि बाहरी ताकतों को देश के क्षेत्र का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उन्होंने कहा, “मैं आपको स्पष्ट दिशा, अच्छा नेतृत्व और सर्वोत्तम संसाधन प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करने की प्रतिज्ञा करता हूं।”
वायुसेना प्रमुख ने कर्तव्य के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद हुए वायु योद्धाओं को भी याद किया।
फोर्स की उपलब्धियों की सराहना करते हुए और पूर्वी लद्दाख में विकास की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि पिछला साल शांत, चुनौतीपूर्ण लेकिन बेहद फायदेमंद रहा है।


उन्होंने कहा कि घटनाक्रम के जवाब में वायु योद्धाओं की त्वरित कार्रवाई भारतीय वायुसेना की युद्धक तत्परता का प्रमाण है।
उन्होंने जवानों के कौशल, साहस, ²ढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा करना उनका पवित्र कर्तव्य है।

उन्होंने कहा, “आपको वह करना है जो यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है कि हम राष्ट्र को निराश न करें।”

Share:

  • कश्‍मीर पर 5 घंटे बैठक, अमित शाह ने उठाया बड़ा कदम, Pak समर्थित आतंकियों को कुचलने के लिए भेजे दूत

    Fri Oct 8 , 2021
    नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार कश्मीर में मासूमों और अल्पसंख्यकों के बहे खून को बर्बाद नहीं जाने देगी। आतंकियों को इसकी कीमत चुकानी होगी। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इन हत्‍याओं के खिलाफ साफ निर्देश दे दिए हैं। केंद्र ने टॉप काउंटर-टेरर (CT) एक्‍सपर्ट्स की टीमें कश्‍मीर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved