
भोपाल। पिपलानी थाना (Piplani Thana) क्षेत्र में अपने चाचा के साथ रहकर ITI कर रहे एक युवक ने फ ांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। युवक के चाचा भेल में नौकरी करते हैं। वे फि लहाल बाहर गए हुए हैं। वहीं तलैया में एक महिला ने पति से विवाद के बाद जहर खाकर जान दे दी। महिला ने तीन साल पहले ही दूसरी शादी थी। पहले पति से बेटी और बेटा भी उसके साथ रहते थे। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। पिपलानी पुलिस के अनुसार शिवराज साकेत मूलत: रीवा जिले के कोठी के पास का रहने वाला था। उसके चाचा BHEL में नौकरी करते हैं और ए-सेक्टर पिपलानी में रहते हैं। शिवराज भी उनके साथ रहकर ITI कर रहा था।
कटारा हिल्स में सर्पदंश से मासूम की जान गई
कटारा हिल्स थाना क्षेत्र स्थित गांव रापडिय़ा में कल शाम सर्पदंश से सात साल के मासूम की मौत हो गई। परिजन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम का शव पीएम के लिए एम्स पहुंचा दिया है। पुलिस के अनुसार सूरज नायक पिता दुर्गेश नायक (7) गांव रापडिय़ा में रहता था। उसके माता-पिता किसानी करते हैं। परिजन ने बताया कि खेत में ही मकान बना है और उसमें परिवार रहता है। कल शाम करीब 7 बजे सूरज को किसी जहरीले सांप ने काट लिया था। परिजन झाडफ़ूं क में लगे रहे और रात करीब 11 बजे मासूम की मौत हो गई। वहां रहने वाले मनोहर पाटीदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सूरज का शव पीएम के लिए भेज दिया था। आज पुलिस पीएम के बाद परिजन को शव देगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved