img-fluid

हरियाणा में हाईवे पर पेड़ से टकराई कार, पांच की मौत, कड़ी मशक्कत से निकाले शव

November 05, 2021

कुरुक्षेत्र। हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद कस्बे के गांव नलवी के निकट हुई सड़क दुर्घटना में पांच युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पांचों युवक कार में सवार होकर इस्माईलाबाद से शाहाबाद की तरफ जा थे। जैसे ही वह गांव नलवी के निकट पहुंचे तो कार असंतुलित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

घटना देर रात की बताई जा रही है। सुबह करीब पांच बजे पुलिस को सड़क दुर्घटना की सूचना मिली। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान गांव बसंतपुर वासी अंकित पुत्र गुलाब सिंह, बृजपाल पुत्र धर्मपाल, गांव जैनपुर वासी गुरमीत पुत्र नसीब सिंह, गांव गौरीपुर गोल्डी पुत्र धर्मपाल और गांव नलवी वासी विशाल पुत्र मदन के रूप में हुई है।

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार से शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल भेज दिया है। उधर, सूचना मिलने के बाद शाहाबाद विधायक रामकरण काला घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share:

  • कोरोना : 24 घंटे में सामने आए 12,729 संक्रमित, 221 लोगों ने गंवा दी जान 

    Fri Nov 5 , 2021
    नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर 12,729 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 221 लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी। वहीं 12,165 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए। घट रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved