देश

कोरोना : 24 घंटे में सामने आए 12,729 संक्रमित, 221 लोगों ने गंवा दी जान 

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर 12,729 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 221 लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी। वहीं 12,165 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए।

घट रही संक्रमितों की संख्या 
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से घट रही है। पूरे देश में गुरुवार को 12,165 लोग कोविड-19 से ठीक होकर घर वापस लौट गए। इसके बाद अब कुछ सक्रिय संक्रमित व्यक्तिों की संख्या 1,48,922 हो गई है। वहीं देश भर में अब तक कुल 33724959 लोग अब तक कोरोना से ठीक हो चुके हैं।


अब तक हुईं 459873 मौतें 
देश में कोरोना से होने वाली मौतों में कमी न आना वैज्ञानिकों के लिए चिंता का सबस बना हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को 221 लोगों की मौत हुई, इसके बाद कुछ मौतों की संख्या 459873 पहुंच गई है।

28 दिन से 20 हजार से कम दैनिक मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में  पिछले 28 दिनों से कोरोना के दैनिक मामले 20 हजार से कम सामने आ रहे हैं। वहीं 131 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामलों की पुष्टि हो रही है। मंत्रालय ने बताया कि अब तक कोरोना संक्रमित व्यक्तिों के मात्र 0.43 प्रतिशत लोग अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं मरीजों के ठीक होने की दर 98.23 है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।

Share:

Next Post

रात्रि 3:00 बजे से शहर में चला सफाई अभियान, कर दिया शहर चकाचक

Fri Nov 5 , 2021
इंदौर। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल (Commissioner Ms. Pratibha Pal) द्वारा दीपोत्सव दीपावली (Diwali) के पश्चात शहर के विभिन्न स्थानों पटाखे छोड़ने से दुकानदारों के द्वारा भारी मात्रा में कचरा हो जाता है।नगर निगम इंदौर (Municipal Corporation Indore) की टीम द्वारा रात्रि 3 बजे से जारी सफाई अभियान (cleanliness drive) का प्रातः शहर के विभिन्न स्थानों […]