
गांधीनगर। पाकिस्तान मरीन (Pakistan Marine) ने रविवार को 1 भारतीय बोट के साथ 6 भारतीय मछुआरों का अपहरण(6 Indian fishermen kidnapped) किया है. मछुआरों ने जानकारी दी है कि इस दौरान पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से अंधाधुंध गोलीबारी(firing) भी की गई. जिसमें एक मछुआरे की मौत (death of a fisherman) हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. बताया जा रहा है कि यह घटना IMBL के पास घटी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved