img-fluid

CM योगी का भाषण सुन थर्राया बदमाश, जमानत लेने से इनकार; कोर्ट के सामने किया सरेंडर

November 12, 2021

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adithanath) का बुलडोजर लगातार बदमाशों पर चल रहा है. यही वजह है कि अपराधी पुलिस के सामने स्वेच्छा से सरेंडर करने में ही खुद की भलाई समझ रहे हैं. बीते सोमवार को सीएम योगी कैराना आए थे और एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बदमाशों को चेतावनी दी थी.

सीएम ने कहा कि या तो बदमाश मारे जाएंगे या फिर वह स्वेच्छा से जेल का रास्ता देखें. जिसके बाद बुधवार को कैराना में बदमाश फुरकान ने जमानत लेने से मना कर कोर्ट के सामने खुद को सरेंडर कर दिया. इसके अलावा एक कुख्यात माफिया सुशील मूंछ ने भी सरेंडर कर दिया.


योगी का डर, सरेंडर कर रहे बदमाश
सहारनपुर मंडल के डीआईजी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि कार्रवाई के डर से फुरकान और सुशील मूंछ ने सरेंडर कर दिया. इनकी संपत्तियों को पहले ही जब्त किया जा चुका है और अभी अन्य बेनामी संपत्तियों की जांच चल रही है. बता दें, कुख्यात सुशील मूंछ और फुरकान का लंबा-चौड़ा अपराधिक रिकॉर्ड रहा है. डीआईजी ने बताया की माफिया को शरण देने वाले और उनका सहयोग करने वाले भी पुलिस के रडार पर हैं, उनको भी चिन्हित कर जल्दी ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी.

थरथर कांप रहे माफिया
गौरतलब है कि सूबे में जब से योगी सरकार बनी है, माफियाओं पर कार्रवाई लगातार जारी है. जहां माफियाओं को गिरफ्तार कर उनकी अवैध संपत्तियों पर या तो बुलडोजर चलाया जा रहा या संपत्ति को जब्त कर सरकार अपने कब्जे में ले रही है. माफियाओं को या तो सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है या फिर मुठभेड़ में वो मारे जा रहे हैं. इसी के चलते अपराधी सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई से अब थरथर कांप रहे हैं और सरेंडर करने में ही अपनी भलाई समझ रहे हैं.

Share:

  • पति ने दुनिया को बताया Bipasha Basu का बाथरूम सीक्रेट, ये वीडियो हो रहा जमकर वायरल

    Fri Nov 12 , 2021
    नई दिल्ली: बिपाशा बसु (Bipasaha Basu) ने जबसे शादी की है वो अपनी ही दुनिया में मगन रहती हैं. पति करण सिंह ग्रोवर के साथ वो अक्सर अपने समय को इंजॉय करती नजर आती हैं लेकिन हाल ही में उनके पति करण ने ही उनकी ऐसी पोल खोल दी है कि वो भी शरमा जाएं. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved