जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

आंखों की रौशनी को बचाने के लिए अभी छोड़े ये आदतें

मुंबई (Mumbai)। आंखों की सुरक्षा (eyesight) का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है यदि आखों से दिखना बंद हो जाए या कम हो जाए तो हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कई लोग तो ऐसे भी हैं जिन्हें कम उम्र में ही चश्मा (Glasses) लग जाता है साथ ही आंखों की रोशनी के लिए वे दवाइयों का भी सेवन करते हैं. लेकिन जरूरत से ज्यादा दवाइयां का सेवन करना हानिकारक है और चश्मे से आंखों के पास होने वाले निशान हमारे शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं.



इन बातों का जरूर रखें ध्यान
हर 2 साल में आंखों की जांच जरूर करवाएं.
धूम्रपान आंखों के लिए बेहद खतरनाक होता है, इसलिए इससे बचे.
आंखों की बीमारियों से बचने के लिए नींद जरूरी है, नींद की कमी होने से आंखों में सूखापन आता है.
गंदे हाथों को आंखों पर लगाने से भी संक्रमण का खतरा रहता है इसलिए हाथ को धोते रहे.
कोशिश करें फोन, कंप्यूटर और टीवी जैसी स्क्रीन वाली चीजों के ठीक सामने ज्यादा देर तक ना बैठे.
धूप से अपनी आंखों को बचाएं, सूरज की तेज किरने आंखों पर पड़ने से भी आंखों में दिक्कत होने लगती है.
इससे बचने के लिए तला हुआ खाना कम कर दें और संतुलित आहार का सेवन करें.
दिन में तीन बार आखों को ठंडे पानी से धोएं, इससे आंखों को आराम मिलेगा.
धूल और धुएं वाली जगह पर ज्यादा देर ना रुके. अगर आप रुकते हैं तो इससे आपकी आंखों में जलन होने लगेगी और खुजली होने लगेगी.
इन उपाय को कर आप अपनी आंखों को स्वस्थ रख सकते हैं, यदि इन उपायों को करने के बाद भी आपकी आंखों में दिक्कत है तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Share:

Next Post

भारत ने कनाडा को बताया खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप दल्ला का ठिकाना

Sun Mar 24 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। भारत सरकार (Indian government)ने कनाडा स्थित खालिस्तान टाइगर फोर्स (Khalistan Tiger Force) के आतंकवादी अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श दल्ला के ठिकाने (hideouts)की जानकारी कनाडा सरकार (Government of Canada)को देते हुए उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चिक करने को कहा है। आपको बता दें कि दल्ला के खिलाफ भारत में दर्ज मामलों की जांच […]