
लखनऊ। अपना दल (Apna Dal) के कृष्णा गुट की अध्यक्ष कृष्णा पटेल (Krushna Patel) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन (Alliance) की घोषणा की (Announced) है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करने वाली कृष्णा पटेल ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी ने गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया है और सीट बंटवारे पर चर्चा बाद में होगी। उन्होंने कहा, “हम भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए हर संभव कदम उठाने को तैयार हैं।”
दिलचस्प बात यह है कि उनकी बेटी अनुप्रिया, जो अपना दल के दूसरे धड़े की मुखिया हैं, भाजपा की सहयोगी हैं और केंद्रीय मंत्री हैं। उनके पति आशीष पटेल विधान परिषद के सदस्य हैं।
कृष्णा पटेल के गुट वाले अपना दल के दावे का समाजवादी पार्टी ने पुष्टि या खंडन नहीं किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved