img-fluid

Sanjay Khan ने 5 स्टार होटल में की थी Zeenat Aman की जमकर पिटाई, सरेआम खत्म हुआ था दोनों का रिश्ता

January 03, 2022

डेस्क। संजय खान (Sanjay Khan) का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 3 जनवरी, 1941 को बंगलूरू में हुआ था। संजय ने 1964 में चेतन आनंद की फिल्म हकीकत से बॉलीवुड में कदम रखा था। संजय खान ने 70 के दशक में मेला, उपासना, धुंध और नागिन जैसी फिल्मों में काम किया।

3 दशक तक करियर में उन्होंने करीब 30 फिल्मों में एक्टिंग की। साल 2000 तक उन्होंने टीवी और फिल्मों में यादगार रोल किए। संजय खान ने कई ऐतिहासिक और पौराणिक पृष्ठभूमि वाले सीरियल को भी डायरेक्ट किया। संजय खान फिल्मों के अलावा अपनी लव स्टोरी की वजह से भी चर्चा में रहे।

संजय खान और जीनत अमान के अफेयर के किस्से बॉलीवुड के गलियारों में उस वक्त खूब गूंजते थे। खबरें तो यहां तक थी कि जीनत अमान ने शादीशुदा संजय खान से गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। फिल्म अब्दुल्लाह के सेट से दोनों के अफेयर के किस्से शुरू हुए। संजय पहले से शादीशुदा थे और उनके तीन बच्चे भी थे।

अब्दुल्लाह फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद संजय खान ने जीनत को फोन कर अपने साथ एक गाना शूट करने के लिए कहा लेकिन जीनत काफी बिजी थीं। डेट की कमी के चलते जीनत ने शूट से मना कर दिया जिसके बाद संजय खान भड़क उठे और फोन पर ही जीनत को खूब खरी खोटी सुनाईं। जीनत जब संजय के घर पहुंचीं तब उन्हें पता चला कि संजय ताज होटल में पार्टी करने गए हैं। जिसके बाद जीनत घबराहट में वहां पहुंच गईं।


3 नवंबर 1979 की है घटना
जीनत संजय को मनाने जब ताज होटल पहुंचीं तो वहां दोनों में बहस हो गई। फिर क्या था संजय ने पूरे स्टाफ के सामने ही जीनत अमान की पिटाई कर दी। जीनत का जबड़ा टूट गया था और दाहिनी आंख की रोशनी कमजोर पड़ गई। इस घटना के बाद जीनत ने संजय से रिश्ता पूरी तरह खत्म कर लिया। संजय खान ने अपनी बायोग्राफी द बिग मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ में भी इस घटना के बारे में लिखा है। कहा तो ये भी जाता है संजय खान की पत्नी जरीन कमरे से आईं और पति संजय खान को रोकने की बजाय उन्हें चीयर करने लगीं। 

सीरियल टीपू सुल्तान की शूटिंग के दौरान संजय खान जल गए थे। दरअसल 8 फरवरी 1990 को टीपू सुल्तान के सेट पर जब सेट पर आग लगी तब वहां 40 लोग मौजूद थे। इस हादसे में खुद संजय खान भी जल गए। उनका शरीर 65 फीसदी तक जल गया था। 13 दिन में उनकी 73 सर्जरी हुई थी, आज भी उनके चेहरे पर इसके निशान देखे जा सकते हैं।

Share:

  • बांग्लादेश में हिंसा भड़काने की कोशिश, मंदिरों के बाहर लटकाया बीफ, गिरफ्तारी की मांग

    Mon Jan 3 , 2022
    ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) में एक बार फिर हिसां भड़काने की कोशिश (attempt to incite violence) की जा रही है, यही वजह है कि यहां हिंदू निशाने पर हैं। इस बार मामला है तीन मंदिरों के साथ बेअदबी का। बांग्लादेश (Bangladesh) पुलिस ने तीन मंदिरों में बेअदबी के आरोपों में शिकायतें दर्ज की हैं। बांग्लादेश में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved