विदेश

बांग्लादेश में हिंसा भड़काने की कोशिश, मंदिरों के बाहर लटकाया बीफ, गिरफ्तारी की मांग

ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) में एक बार फिर हिसां भड़काने की कोशिश (attempt to incite violence) की जा रही है, यही वजह है कि यहां हिंदू निशाने पर हैं। इस बार मामला है तीन मंदिरों के साथ बेअदबी का। बांग्लादेश (Bangladesh) पुलिस ने तीन मंदिरों में बेअदबी के आरोपों में शिकायतें दर्ज की हैं। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय ने लालमोनीरहाट जिले में कथित बेअदबी की घटनाओं में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है।



खबर के अनुसार लालमोनीरहाट जिले के हाटीबंध उपजिले में शुक्रवार तड़के पॉलीथीन में पैक कच्चा ‘बीफ’ गेंदुकुरी गांव के तीन हिंदू मंदिरों और एक घर के दरवाजे पर लटका दिया गया। इसके बाद प्रदर्शन शुरू हुए। अखबार ने बताया कि घटना के सिलसिले में हाटीबंध थाने में शुक्रवार रात चार शिकायतें दर्ज कराई गईं। एक स्थानीय पत्रकार ने बताया कि इलाके के मुस्लिम निवासियों ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि यह उन तत्वों ने किया है जो अलग-अलग धर्मों के लोगों के बीच की सद्भावना को बाधित करना चाहते हैं।
इसी को लेकर स्थानीय हिंदू समुदाय के सदस्यों ने गांव के श्री श्री राधा गोविंद मंदिर में विरोध प्रदर्शन किया। हाटीबंध उपजिला पूजा उदजापन परिषद के प्रमुख दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया, जिन्होंने मौके का दौरा किया। सिंह ने बताया कि पुलिस ने हमें आश्वस्त किया है कि अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि घटना 26 दिसंबर को हुए स्थानीय संघ परिषद चुनावों से संबंधित हो सकती है।
पुलिस के अनुसार बदमाशों’ का पता लगाने के लिए खोज अभियान शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसमें शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

Share:

Next Post

शहर के 45 वार्डों में मिले नए 110 मरीज, एरोड्रम क्षेत्र में सर्वाधिक

Mon Jan 3 , 2022
438 हो गई उपचाररत मरीजों की संख्या, अब चिकित्सकों ने भी जताई तेजी से मरीज बढऩे की संभावना इंदौर। कोरोना मरीजों (Corona patients) की संख्या लगातार बढ़ रही है। अधिकारियों (officers) और चिकित्सकों (doctors) का अनुमान है कि अगले हफ्तेभर के भीतर ही मरीजों की संख्या में तेजी से उछाल आएगा। हालांकि अभी तक अधिकांश […]