img-fluid

जबलपुर- ड्रोन हादसे में अब तक नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी

January 27, 2022

जबलपुर। जबलपुर में गणतंत्र दिवस (republic day in jabalpur) पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में झांकी के दौरान ऊपर उड़ रहा एक ड्रोन (drone) अचानक नृत्य कर रहे दल पर गिर गया। इस हादसे में एक युवती और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में पुलिस और प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। हादसे में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर के पं. रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में आयोजित समारोह में यह हादसा हुआ। ध्वजारोहण और परेड की सलामी के बाद यहां झांकिया निकाली जा रही थीं। इसी दौरान कृषि विभाग की झांकी में ड्रोन जीवंत प्रस्तुति देते वक्त अनियंत्रित होकर नृत्य कलाकारों के ऊपर गिर गया था, जिससे दो कलाकारों के सिर पर गहरी चोटआई थी। इस मामले में जब सवाल उठने लगे तो कृषि विभाग ने भी अनान-फानन में मदनमहल थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई।



गनीमत रही कि युवक-युवती गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में उनकी जान भी जा सकती थी, लेकिन घटना के दौरान पुलिस ने ड्रोन उड़ाने वाले व्यक्ति को न तो गिरफ्तार किया और न ही उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया।
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि कृषि विभाग की ओर से मदनमहल थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले की जांच के बाद पता चलेगा कि हादसे में ड्रोन उड़ाने वाले की गलती थी या नहीं। जिला प्रशासन का कहना है कि घायल हुए दोनों कलाकारों का निजी अस्पताल में उपचार कराया गया। वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्हें बुधवार शाम को ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

मामले में जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा का कहना है कि कृषि विभाग को घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं। ड्रोन से घायल दोनों ही कलाकार स्वस्थ्य हैं। उन्हें उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

वहीं, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का कहना है कि मदनमहल थाने में कृषि विभाग की ओर से घटना की शिकायत दर्ज की है। इस मामले की विस्तार से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही यह बात सामने आएगी कि ड्रोन उड़ाने वाला दोषी है या नहीं। यदि वह दोषी है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Share:

  • करोड़ों की ठगी के आरोपित बिल्डर खनेजा को नहीं मिली जमानत

    Thu Jan 27 , 2022
    भोपाल। राजधानी में करीब 1000 लोगों से 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने के आरोपित यूनिहोम्स प्रोजेक्ट के बिल्डर सुमित खनेजा (Builder Sumit Khaneja of Unihomes Project) की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। आरोपित की जमानत याचिका पर गुरुवार को भोपाल कोर्ट में सुनवाई हुई थी। बिल्डर द्वारा की गई ठगी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved