भोपाल। राजधानी में करीब 1000 लोगों से 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने के आरोपित यूनिहोम्स प्रोजेक्ट के बिल्डर सुमित खनेजा (Builder Sumit Khaneja of Unihomes Project) की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। आरोपित की जमानत याचिका पर गुरुवार को भोपाल कोर्ट में सुनवाई हुई थी।
बिल्डर द्वारा की गई ठगी के शिकार लोगों के वकील दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि कोर्ट ने यह कहते हुए जमानत याचिका खारिज कर दी कि मामले की जांच अभी चल रही है। ठगी करने वाले अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसलिए जमानत देना उचित नहीं होगा। आरोपित सुमित खनेजा की जमानत याचिका पर ठगी के शिकार जीआईपी मॉल शॉप ओनर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष भावना राजपाल, मेंबर विक्रम वर्मा, कर्ण सिंह ने आपत्ति लगाई थी। जज ने सभी की आपत्तियों को सुनने के बाद यह निर्णय लिया।
गौरतलब है कि सुमित खनेजा ने खरीदारों को फ्लैट व दुकान बनाकर देने का झांसा दिया था। बदले में एडवांस में रुपए भी ले लिए थे और फरार हो गया था। इसके बाद राजधानी की कोलार पुलिस ने बिल्डर सुमित खनेजा को गत रविवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी बिल्डर ने बैरागढ़ चीचली इलाके में एग्रीमेंट कर करीब एक हजार लोगों से रुपए लिए थे। वो करीब 4 सालों से फरार था।
इंदौर। 27 जनवरी की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1498 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 10368 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए। टेस्ट में 8741 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 193947 हो गई है। रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 118 है। आज 2 […]
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona in Madhya Pradesh) के नये मामलों में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 1308 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 02 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 74 हजार 405 और मृतकों की […]
– भोपाल गौरव दिवस कार्यक्रम में हुई मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाएं सम्मानित भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि हमारा देश 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ था और भोपाल (Bhopal) 1 जून 1949 को स्वतंत्र हुआ। आज हम भोपाल का स्वतंत्रता दिवस (Bhopal’s Independence […]
भोपाल (Bhopal)। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने गणतंत्र का उत्सव ‘लोकरंग’ (Celebration of Republic ‘Lokrang’) में साहित्यकारों को राष्ट्रीय सम्मान से विभूषित (Awarded National Award to litterateurs) किया। इस मौके पर गणतंत्र दिवस समारोह के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, साथ ही संस्कृति विभाग के द्वारा तैयार किये गये एप का डिजीटली लोकार्पण […]