img-fluid

आज इन्दौर की 10 शहरों की 28 उड़ानें निरस्त

February 01, 2022

  • चेन्नई, जयपुर, जोधपुर, जबलपुर, सूरत, नागपुर, दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु और हैदराबाद नहीं जा सके यात्री

इंदौर। इंदौर से आज 10 शहरों के बीच चलने वाली 28 उड़ानों को निरस्त (cancellation of flights) किया गया है। यात्रियों की कमी के नाम पर उड़ान कंपनियां (flight companies) लगातार उड़ानों को निरस्त कर रही हैं, जिससे बुकिंग करवा चुके यात्री रोजाना परेशान हो रहे हैं और एयरपोर्ट (Airport) पर विवाद की स्थिति भी बन रही है। विमानतल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज निरस्त उड़ानों में चेन्नई, जयपुर, जोधपुर, जबलपुर, सूरत, नागपुर, दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु और हैदराबाद की जाने और आने वाली उड़ानें शामिल हैं।


विस्तारा ने सुबह की फ्लाइट शुरू की तो शाम की निरस्त कर दी
विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) ने 21 दिन बाद आज से सुबह की दिल्ली-इंदौर-दिल्ली उड़ान को दोबारा शुरू किया है, लेकिन कंपनी ने यात्रियों की कमी के कारण अपनी शाम की उड़ान को निरस्त कर दिया है। कंपनी की शाम की उड़ान में बुकिंग करवा चुके यात्रियों को कंपनी ने आज या कल सुबह की उड़ान में बुकिंग का विकल्प दिया है। यात्रियों की कमी के कारण ही विस्तारा ने सुबह की दिल्ली फ्लाइट को 11 से 31 जनवरी के बीच बंद करने का निर्णय लिया था, जिसके बाद आज से यह फ्लाइट दोबारा शुरू हुई है।

Share:

  • कानपूर: IT ने सराफा कारोबारी और पूर्व IPS के ठिकानो पर मारा छापा, कमरे में भरे मिलें चांदी के बर्तन

    Tue Feb 1 , 2022
    लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव(UP assembly elections) अपने शबाब पर है। चुनाव में अवैध संपत्ति के इस्तेमाल को रोकने के लिए सरकार लागतार कार्रवाई कर रही है। आयकर विभाग ने यूपी के कानपुर में चांदी व्यापारी, जौनपुर के सराफा कारोबारी और नोएडा और गाजियाबाद(Noida and Ghaziabad) में पूर्व आईपीएस के घर सर्च अभियान चलाया। आयकर विभाग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved