img-fluid

Horoscope: आज इन 5 राशि के जातक होंगे मालामाल, चार राशि वालों को उठानी पड़ेगी परेशानी

February 20, 2022

नई दिल्ली। ग्रहों की स्थिति – राहु वृषभ राशि (Rahu Taurus) में हैं। चंद्रमा कन्‍या राशि (Moon Virgo) में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। शुक्र और मंगल धनु राशि (Venus and Mars Sagittarius) में हैं। शनि और बुध मकर राशि में हैं। गुरु और सूर्य कुंभ राशि में गोचर में चल रहे हैं।

राशिफल-
मेष – रुका हुआ काम चल पड़ेगा। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। शत्रु पक्ष नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा लेकिन कर नहीं पाएगा। स्‍वयं नतमस्‍तक होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य डिस्‍टर्बिंग बना रहेगा लेकिन कोई बड़ी परेशानी की बात नहीं है। व्‍यापार, प्रेम और व्‍यवसाय आपका सही दिशा में चल रहा है। काली वस्‍तु का दान करते रहें।


वृषभ – विद्यार्थीगण लिखने-पढ़ने में समय व्‍यतीत करें यही अच्‍छा रहेगा। किसी भी व्‍यक्ति के लिए लिखने-पढ़ने में समय व्‍यतीत करना अच्‍छा रहेगा। भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। मन इमोशनल बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम की स्थ‍िति पहले से बेहतर है। व्‍यापार की स्थिति सही चल रही है। कोई समस्‍या की बात नहीं है बल्कि आप आगे बढ़ रहे हैं। पीली वस्‍तु का दान करते रहें, अच्‍छा होगा।

मिथुन – अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। परेशानियों का हल निकलेगा। आप आगे बढ़ेंगे। मन को थोड़ा सा ध्‍यान में रखिए। कुल मिलाकर एक शुभता आपमें जुड़ती जा रही है लेकिन इस समय थोड़ा ध्‍यान देकर चलें। कलह से बचें। खासकर गृहकलह से। बाकी प्रेम, संतान, व्‍यापार सब बढ़िया चल रहा है। गणेश जी की अराधना करते रहें। हरी वस्‍तु का दान करें।

कर्क – सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा आपके जीवन में। व्‍यवसायिक सफलता का योग बन रहा है। भाइयों-मित्रों का साथ होगा। इसकी वजह से तरक्‍की करते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य भी पहले से सुधार की ओर है। प्रेम और व्‍यापार का भी पूरा-पूरा साथ मिल रहा है। हरी वस्‍तु का दान करना आपके लिए अच्‍छा होगा।

सिंह – स्थिति अच्‍छी मानी जाएगी। केंद्र में गुरु आपके दाम्‍पत्‍य जीवन को सुधार रहा है। रोजी-रोजगार और प्रेम में सुधार है। धन का आवक भी बढ़ा हुआ है लेकिन अभी निवेश से बचना चाहिए। हरी वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या – बहुत अच्‍छी ऊर्जा का संचार आपमें है। आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं। चहकते दिख रहे हैं। समाज में सराहे जा रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति भी काफी अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप अच्‍छे चल रहे हैं। गणेश जी की अराधना करते रहें।

तुला – मन थोड़ा परेशान रहेगा। खर्च की अधिकता से चिंतित हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। हरी वस्‍तु पास रखें।

वृश्चिक – आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति बहुत बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चलते जा रहे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु – स्थिति अच्‍छी कही जाएगी। व्‍यापारिक मामले में बहुत अच्‍छी स्थिति चल रही है। व्‍यापार में बढ़चढ़ कर हिस्‍सा ले रहे हैं। बढ़चढ़ कर लाभ हो रहा है। शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिल रहा है। पिता का साथ मिल रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य भी पहले से बेहतर है। कुल मिलाकर एक अच्‍छी स्थिति दिख रही है। संतान और प्रेम का पूरा-पूरा साथ है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

मकर – भाग्‍यवर्धक स्थिति है। विपरी‍त परिस्थितियों से उबर रहे हैं। जीवन में तरक्‍की कर रहे हैं। भाग्‍य साथ दे रहा है। यात्रा में लाभ है। प्रेम और संतान में थोड़ी दूरी है लेकिन प्रेम अच्‍छा चल रहा है। व्‍यापार भी ठीक चल रहा है। मां काली की अराधना करें।

कुंभ – एक-दो दिन समय और थोड़ा गड़बड़ रहेगा। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। व्‍यापार सही चलेगा। हरी वस्‍तु पास रखें। गणेश जी की अराधना करें।

मीन – आनंददायक जीवन चल रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम का भरपूर साथ है। व्‍यापार भी आपका तरक्‍की कर रहा है। हरी वस्‍तु का दान करें और अच्‍छा होगा।

Share:

  • MP: नई शराब नीति के विरोध में लामबंद हुए ठेकेदार, शराब के लिए हो सकती है जद्दोजहद

    Sun Feb 20 , 2022
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सस्ती शराब बेचने (sell cheap liquor) के ठेकेदार विरोध कर रहे हैं। सरकार की नई शराब नीति के विरोध (Opposition to the new liquor policy) में शराब ठेकेदार लामंबद हो गए हैं. भोपाल में अधिकांश ठेकेदारों ने हड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने सरकार पर परेशान करने का आरोप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved