
नई दिल्ली । कांग्रेस (Congress) सभी पांच राज्यों (In all 5 states) में पीछे चल रही है (Running Back), वहीं उसके पार्टी कार्यकर्ताओं (Party workers) ने गुरुवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के खिलाफ (Against EVMs) दिल्ली (Delhi) में पार्टी के कार्यालय के बाहर (Outside Party Office) विरोध प्रदर्शन किया (Protest) ।
चुनाव आयोग के लेटेस्ट आधिकारिक रुझानों के अनुसार कांग्रेस सभी पांच राज्यों में पीछे चल रही है। रुझानों के मुताबिक, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों- चमकौर साहिब और भदौर से हार गए हैं। भदौर सीट पर चन्नी आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार लाभ सिंह उगोके से हार गए हैं। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी अमृतसर पूर्व सीट से हार गए हैं।
शुरूआती रूझानों के मुताबिक पंजाब में आप बहुमत के साथ आगे चल रही है। चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, कांग्रेस 18 सीटों पर आगे चल रही है और ‘आप’ कुल 117 विधानसभा सीटों में से 92 सीटों पर आगे चल रही है।
उत्तर प्रदेश में, रुझानों से पता चलता है कि सत्तारूढ़ भाजपा 266 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि समाजवादी पार्टी 132 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस वर्तमान में दो विधानसभा क्षेत्रों में और बहुजन समाज पार्टी 1 सीट पर आगे चल रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved