img-fluid

Hyundai से लेकर Maruti तक, भारत में जल्‍द लॉन्च होंगी ये 6 SUV, फीचर्स मिलेंगे जबरदस्‍त

May 08, 2022

नई दिल्ली। आज के इस आधुनिक युग में चार पाहिया वाहन बाजार में एक से बढ़कर एक कार लॉन्‍च हो रही है। आपको बता दें कि आने वाले समय में भारतीय बाजार में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां कई दमदार SUV लॉन्च करने वाली हैं, जिनमें मारुति सुजुकी की अनाम एसयूवी Maruti YFG SUV के साथ हीनेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (2022 Maruti Brezza), ह्यूंदै वेन्यू फेसलिफ्ट (2022 Hyundai Venue Facelift), नेक्स्ट जेनरेशन महिंद्रा एक्सयूवी300 (New Mahindra XUV300), होंडा आरएस (Honda RS SUV Concept) और ह्यूंदै क्रेटा फेसलिफ्ट (2022 Hyundai Creta) शामिल हैं। चलिए, आपको इन आगामी कारों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

मारुति और टोयोटा की नई एसयूवी
मारुति सुजुकी और टोयोटा संयुक्त रूप से भारतीय बाजार के लिए एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लेकर आ रही है। 2022 खत्म होने से पहले इसके लॉन्च होने की उम्मीद है। नया मॉडल ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टॉस, फॉक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशाक और एमजी ऐस्टर जैसी मिडसाइज एसयूवी से मुकाबला करेगा। यह हैवी लोकलाइज टोयोटा के TNGA-B प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। टोयोटा इस एसयूवी की सप्लाई मारुति सुजुकी को भी करेगी, जिसे भारतीय बाजार के लिए फिर से बैज किया जाएगा। नई एसयूवी का प्रोडक्शन टोयोटा के बिदादी बेस्ड प्लांट में किया जाएगा। नई Toyota D22 SUV को दो पेट्रोल इंजन के साथ लाने की उम्मीद है, जिसमें एक माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम और दूसरा मजबूत हाइब्रिड सिस्टम के साथ होगा। रेगुलर मॉडल में SHVS माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ Suzuki का 1.5L ड्यूलजेट K15C पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। मजबूत हाइब्रिड इकाई बड़े बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगी।


नेक्स्ट जेनरेशन मारुति ब्रेजा
मारुति सुजुकी इस साल अपनी बेस्ट सेलिंग कॉमपैक्ट एसयूवी ब्रेजा को नए अवतार में पेश करने वाली है। नई ब्रेजा के जून 2022 तक आने की संभावना है। नया मॉडल बोल्ड डिजाइन चेंज और सभी नए इंटीरियर के साथ आएगा। फीचर्स की बात करें तो इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में फैक्टरी-फिटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल और समेत बेहतरीन चीजें मिल सकती हैं। यह 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन पर बेस्ड होगी जो कि 103 बीएचपी की पावर और 137 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करेगी। यह 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन से लैस होगी।

ह्यूंदै वेन्यू फेसलिफ्ट
ह्यूंदै मोटर्स इस समय नई 2022 Hyundai Venue Facelift पर काम कर रही है, जो कि जून 2022 तक देश में एंट्री ले सकती है। इसमें नया पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल, नया एलईडी डीआरएल और नया बंपर मिलेगा। कॉम्पैक्ट एसयूवी में एक नया डिजाइन टेलगेट और अपडेटेड टेल-लाइट्स मिलेंगी। 2022 ह्यूंदै वेन्यू फेसलिफ्ट का एन-लाइन वेरिएंट भी लॉन्च करेगी। इंजन की बात करें तो इसमें मौजूदा इंजन सेटअप बरकरार रह सकता है, जिसमें 83bhp की पावर के साथ 1.2L NA पेट्रोल इंजन, 118bhp की पावर के साथ 1.0L टर्बो-पेट्रोल इंजन और 113bhp की पावर के साथ 1.5L टर्बो-डीजल हो सकता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन के तौर पर 1.2 लीटर पेट्रोल के साथ 5-स्पीड एमटी, स्टैंडर्ड 6-स्पीड एमटी, 1.0 लीटर टर्बो-यूनिट के साथ आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी शामिल हैं।

नई महिंद्रा एक्सयूवी300
महिंद्रा एंड महिंद्रा अगले साल यानी कि जनवरी 2023 में नई महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है। नए मॉडल में नया एक्टीरियर और अडवांस फीचर्स होंगे। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। महिंद्रा की इस नेक्स्ट जेनरेशन एसयूवी में एक नया 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा जो कि 130bhp की पावर और 230Nm का टार्क जेनरेट करता है। नया इंजन टॉप मॉडल में मिल सकता है, वहीं लो वेरिएंट में मौजूदा इंजन रह सकता है।

होंडा आरएस एसयूवी कॉम्सेप्ट
होंडा भारतीय बाजार में 2023 में एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली है। यह सिटी के प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इस नई होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी के सिटी सेडान के जैसा इंजन भी मिल सकता है। इसमें 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन आएगा, जो कि 121bhp की पावर और 145Nm का टार्क जनरेट करेगा। ट्रांसमिशन ऑप्शन के तौर पर 6 स्पीड मैनुअल और एक सीवीटी ऑटोमैटिक होगा। कंपनी एसयूवी को डीजल वेरिएंट के साथ भी लाएगी, जो कि 99bhp की पावर के साथ 1.5L इंजन से लैस होगा। एसयूवी में हाइब्रिड पावरट्रेन भी मिलेगी, जिसे नई सिटी ई: एचईवी में देखा जा चुका है। इसमें एक एटकिंसन साइकिल 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर वाला इंजन मिलेगा जो दो इलेक्ट्रिक मोटर्स से कनेक्ट होगा। मोटर 98bhp की टॉप पावर के साथ इलेक्ट्रिक पावर से 109bhp जनरेट करेगी और इसका कंबाइन टार्क 253Nm होगा।

ह्यूंदै क्रेटा फेसलिफ्ट
ह्यूंदै मोटर्स अपनी नई क्रेटा फेसलिफ्ट को 2022 के आखिर में ला सकती है। नया मॉडल डिजाइन में बदलाव और अपग्रेडेड केबिन से लैस होगा। नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में बिल्कुल नया फ्रंट फेसिया, मिलेगा जो कि नई टुसो से इंस्पायर्ड है। अन्य बदलावों में स्लिमर और बड़ा एयर-इनलेट होगा, जो कि कस्टमाइज बंपर, एक कस्टमाइज टेलगेट और नई एलईडी टेल-लाइट्स से लैस होगा। नई क्रेटा फेसलिफ्ट में अडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) भी मिल सकता है। इंजन की बात की जाए तो इसमें 3 इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं, जिसमें 113bhp की पावर के साथ 1.5L NA पेट्रोल इंजन, 113bhp की पावर के साथ 1.5L टर्बो-डीजल इंजन और 138bhp की पावर के साथ 1.4L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल हो सकता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन तो मौजूदा मॉडल जैसे होने की उम्मीद है।

Share:

  • लोक अदालत 14 मई को, सरचार्ज में 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी

    Sun May 8 , 2022
    इंदौर।  नगर निगम मुख्यालय (Municipal Corporation Headquarters) से लेकर झोनलों पर 14 मई को लोक अदालत (Lok Adalat) लगेगी, जिसमें जलकर (Water Tax) और सम्पत्तिकर (Property Tax) के सरचार्ज में सौ प्रतिशत की छूट दी जाएगी। कमिश्नर (Commissioner) ने इस मामले में अफसरों को निर्देश दिए हैं कि जो राशि जमा हुई है, उनकी इंट्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved