img-fluid

नाभि में लगा लें यह एक तेल, फिर देखें कमाल, स्किन को मिलेंगे ये जबरदस्‍त फायदे

October 14, 2025

नई दिल्‍ली। नाभि (Navel) में तेल लगाने से आपकी सेहत को काफी फायदे हो सकते हैं. खासतौर पर बादाम का तेल(Almond Oil ) नाभि पर लगाने से स्किन की चमक को बढ़ाया जा सकता है. साथ ही यह होंठों (lips) की खूबसूरती को भी बढ़ाता है. आइए जानते हैं नाभि में बादाम तेल लगाने से शरीर को होने वाले अन्य फायदों के बारे में-

फटे होठों की समस्या से राहत पाने के लिए नाभि पर बादाम तेल लगाएं. यह आपके होंठों को हाइड्रेट करने में असरदार होता है.

नियमित रूप से बादाम तेल नाभि पर डालने से स्किन की चमक (skin glow) बढ़ सकती है.

स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए नाभि में बादाम तेल लगाएं. इससे आपके स्किन को नमी मिलती है, जिससे स्किन सॉफ्ट और चमकदार( soft skin and glowing) हो सकते हैं.

स्किन की रंगत को सुधारने के लिए भी नाभि में बादाम तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे आपकी स्किन की खूबसूरती बढ़ सकती है.



नाभि पर बादाम तेल लगाने से सूजन की समस्या दूर होती है. यह शरीर में होने वाली सूजन को कम करने में मददगार होता है.

नाभि में बादाम तेल डालने से आपका पाचन तंत्र दुरुस्त होता है. इससे पाचन संबंधी परेशानियों को दूर किया जा सकता है.

Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते है। इन्‍हें अपनाने से पहले डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें।

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Tue Oct 14 , 2025
    14 अक्टूबर 2025 1. न तो खड़े जमीन में, न ऊपर कोई सहारा। कारण बनता कभी शीतल छांव का, कभी मूसला धार बहाया। उत्तर……बादल 2. मामा जी के नौ सौ गाय, रात चराए दिन बांध दिया जाए। उत्तर…….तारे 3. नहीं किसी का हानि करवाता, बराबर बंटवारा करके देता। उत्तर………तराजू
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved