बड़ी खबर व्‍यापार

आरबीआई गवर्नर ने फिर रेपो रेट में इजाफे के दिए संकेत

नई दिल्ली: मई के पहले हफ्ते में भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (RBI) ने मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी यानी एमपीसी (MPC) की बैठक बुलाकर रेपो रेट में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था. अब आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने फिर रेपो रेट (Repo Rate) में इजाफे के संकेत दिए हैं. बता दें कि रेपो रेट में इजाफे की वजह से होम लोन, कार लोन लेने वालों पर ईएमआई का बोझ बढ़ सकता है.

केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद सोमवार को शक्तिकांत दास ने सीएनबीसी-टीवी18 चैनल के साथ बातचीत में कहा कि आगे होने वाली एमपीसी की बैठक में रेपो रेट में बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा कि एमपीसी महंगाई को नियंत्रण में रखने के लिए ब्याज दर बढ़ाना जारी रखेगी, लेकिन यह कहना जल्दबाजी होगी कि रेपो रेट बढ़कर प्री-कोविड लेवल पर पहुंच जाएगा.


दास ने कहा, ”रेट बढ़ोतरी का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल काम नहीं है. रेपो रेट थोड़ा बढ़ेगा, लेकिन कितना बढ़ेगा, इसको लेकर मैं अभी कुछ नहीं कह सकता. लेकिन यह मानना सही नहीं होगा कि यह बढ़कर 5.15 फीसदी हो जाएगा. मार्केट का यह अंदाजा सही है कि एमपीसी अगली बैठक में रेट बढ़ाना चाहती है.”

आरबीआई की एमपीसी की बैठक 6-8 जून तक होने वाली है. शक्तिकांत दास 8 जून को एमपीसी की बैठक के फैसलों के बारे में बताएंगे. महंगाई को लेकर दास ने कहा कि अब महंगाई को कंट्रोल में करने के लिए तालमेल के साथ फिस्कल और मॉनेटरी एक्शन लिए जा रहे हैं. हाल में उठाए गए फिस्कल कदम से आने वाले समय में महंगाई पर असर पड़ेगा.

Share:

Next Post

बिहार में पहली बार बेगूसराय में उपजाया गया स्वास्थ्य के लिए रामबाण सोना-मोती गेंहू

Tue May 24 , 2022
खान-पान के कारण स्वास्थ्य में तेजी से आए गिरावट के बाद लोग अब पुराने जमाने के अनाज की ओर आकर्षित हो रहे हैं। केंद्र सरकार पुराने अनाज उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ-साथ रासायनिक खाद मुक्त खेती को बढ़ावा देने के लिए भी लगातार प्रयास कर रही है। देश के विभिन्न हिस्सों की तरह बेगूसराय […]