img-fluid

भारत में धूम मचानें अगले हफ्ते आ रही Dizo की तगड़ी वॉच, देखें किन खूबियों से होगी लैस

June 01, 2022

नई दिल्ली । टेक कंपनी realme के सब-ब्रांड Dizo ने अपनी नई वॉच Dizo Watch D का टीजर जारी कर दिया है। Dizo की यह शानदार वॉच भारत में 7 जून को लॉन्‍च होने जा रही है। Dizo Watch D को लेकर कहा जा रहा है कि अपने सेगमेंट में यह सबसे बड़ी डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच होगी। रिपोर्ट के मुताबिक Dizo Watch D की स्क्रीन स्टैंडर्ड साइज के मुकाबले 15 फीसदी अधिक होगी। Dizo Watch D को कर्व्ड ग्लास डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। वॉच में हेल्थ के साथ स्पोर्ट्स मोड भी मिलेंगे।

Dizo Watch D की लॉन्चिंग भारत में सात जून को दोपहर 12 बजे होगी और इसे फ्लिपकार्ट के अलावा रिटेल स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा। वॉच की कीमत को लेकर कोई जानकारी तो नहीं है लेकिन कंपनी के पिछले ट्रैक को देखकर कहा जा सकता है कि Dizo Watch D एक किफायती स्मार्टवॉच होगी।



Dizo Watch D की स्पेसिफिकेशन
Dizo Watch D में 1.8 इंच की कलर डिस्प्ले होगी जिसकी ब्राइटनेस 550 निट्स होगी। डिस्प्ले पर टेंपर्ड ग्लास का प्रोटेक्शन होगा और यह वॉच वाटर रेसिस्टेंट होगी। वॉच 50 मीटर पानी में जाने के बाद भी खराब नहीं होगी। Dizo Watch D के साथ प्रीमियम मेटल फ्रेम मिलेगा और साथ में सॉफ्ट सिलिकॉन का स्ट्रैप होगा।

बता दें कि इसी साल अप्रैल में कंपनी ने Dizo Watch S को रेक्टेंगुलर कर्व्ड डिस्प्ले के साथ पेश किया है। इसकी बैटरी को लेकर 10 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। Dizo Watch 2 S 110 स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है।

Share:

  • अपनों ने ही दिया पाकिस्तान को झटका, नहीं मिलेगी आर्थिक मदद

    Wed Jun 1 , 2022
    इस्लामाबाद। भीषण आर्थिक संकट (severe economic crisis) के शिकार पाकिस्तान की मदद अब उसके दोस्त भी नहीं कर रहे हैं। अब चीन, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और सऊदी अरब ने पाकिस्तान (Pakistan) को आर्थिक मदद से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान की समूची अर्थव्यवस्था इस समय संकट में है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved