
नई दिल्ली। सप्लाई में परेशानी के कारण टमाटर की कीमतों (Tomato Prices) में पिछले एक महीने में तगड़ा उछाल आया है, पहले से महंगाई (Inflation) की मार से परेशान आम लोगों के लिए यह एक नई मुसीबत बनकर सामने आया है। बड़े शहरों में टमाटर की खुदरा कीमतें 77 रुपये किलो तक पहुंच गई हैं।
बड़े शहरों में कोलकाता में सबसे महंगा
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में टमाटर की कीमतें (Tomato Prices In Delhi) ज्यादा नहीं बढ़ी हैं, एक महीने पहले दिल्ली में खुदरा बाजार में टमाटर 30 रुपये किलो बिक रहा था, जो अभी बढ़कर 40 से 60 रुपये हो गया है। हालांकि अन्य मेट्रो सिटीज के हाल दिल्ली जैसे अच्छे नहीं हैं, मुंबई में एक मई को टमाटर 36 रुपये किलो बिक रहा था और 01 जून को यह 74 रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान चेन्नई में टमाटर की कीमतें 47 रुपये से बढ़कर 62 रुपये किलो हो गई। टमाटर की कीमतें सबसे ज्यादा कोलकाता में बढ़ी हैं, महीने भर पहले इसका भाव महज 25 रुपये किलो था, जो अभी 77 रुपये किलो हो चुका है।
इन शहरों में टमाटर सौ रुपये के पार
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश के कुछ शहरों में तो टमाटर के भाव 100 रुपये प्रति किलोग्राम के भी पार निकल चुके हैं, आंकड़ों के अनुसार चार शहरों ‘पोर्ट ब्लेयर, शिलॉन्ग, कोट्टयम और पतनमतिट्टा में टमाटर ने शतक लगाया है, आंकड़ों के अनुसार, टमाटर के प्रमुख उत्पादक राज्यों आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र के कई शहरों में इसका खुदरा भाव 50 से 100 रुपये किलो के बीच में है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved