
इंदौर। एमआईसी मेंबर रहे संतोष गौर (MIC member Santosh Gaur) को वार्ड 10 में कांग्रेस की विनती दीपू यादव ने कड़ी टक्कर दी है, गौर पूरे मुकाबले में यादव के सामने टिक नहीं पाए और हार का सामना करना पड़ा। वहीं वार्ड क्रमांक 81 से बबलू शर्मा सर्वाधिक वोटों से जीते हैं। जानकारी के अनुसार 8857 वोट से जितने की जानकारी सामने आई है। वहीं वार्ड 80 बीजेपी के प्रशांत बड़वे 4015 वोटों से जीते
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved