नर्मदापुरम। जिले में इटारसी के पवारखेड़ा रेलवे स्टेशन (Pawarkheda railway station) के पास बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। यहां बुधवार दोपहर इटारसी में तेज गति से आ रही पठानकोट एक्सप्रेस (Pathankot Express) की चपेट में आने से करीब 100 भेड़ों की ट्रेन से कट कर मौत (sheep killed by train) हो गई। लोको पायलट ने ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका। जिसके बाद 15 मिनट तक ट्रेन रुकी रही। इस दौरान यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ये भेड़ राजस्थान से लेकर आए पशुपालकों की थी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद होशंगाबाद जीआरपी व आरपीएफ चौकी का स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचा। कुछ साल पूर्व राजस्थानी चरवाहों के ऊंट भी ट्रेन की चपेट में आ गए थे जिससे उनकी मौत हुई थी। एजेंसी/हिस
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved