
अयोध्या । उत्तर प्रदेश के अयोध्या में (In Ayodhya, Uttar Pradesh) वीडियो में (In the Video) डांस करते दिखने पर (On being Seen Dancing) चार महिला पुलिस कांस्टेबलों (Four Women Constables) को निलंबित कर दिया गया (Has been Suspended) ।
अयोध्या में ‘राम जन्मभूमि’ स्थल पर सुरक्षा के तौर पर तैनात चार महिला पुलिस कांस्टेबलों को कथित तौर पर भोजपुरी गीत ‘पतली कमरिया मोरी’ पर डांस करते हुए एक वीडियो सामने सामने आने के बाद निलंबित कर दिया गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब साझा किए जा रहे वीडियो में निलंबित कांस्टेबल वर्दी में नहीं थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुनिराज जी. ने अतिरिक्त एसपी (सुरक्षा) पंकज पांडे द्वारा दायर एक जांच रिपोर्ट के आधार पर कांस्टेबल कविता पटेल, कामिनी कुशवाहा, कशिश साहनी और संध्या सिंह को निलंबित करने का आदेश दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved