img-fluid

राहुल गांधी से मिले उनके ‘हमशक्ल’, उत्तराखंड के पूर्व CM को लेकर सुनाया मजेदार किस्‍सा

February 01, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में चली भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) समाप्त हो गई है. इस यात्रा में कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं सहित कई एक्टर-एक्ट्रेस भी शामिल हुए. इस दौरान कई फोटो और कई किस्सों पर चर्चा हुए. इसी बीच राहुल गांधी के हमशक्ल (duplicate) ने कई मजेदार किस्से सुनाए.

कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के हमशक्ल और आरजी-2 के नाम से मशहूर मोहम्मद फैसल चौधरी ने एक इंटरव्‍यू में बताया, ”वो राहुल गांधी से यात्रा के दौरान पंजाब और जम्मू में मिले थे. इस दौरान उनका रिएक्शन और हंसने के तरीके से पता चल रहा था कि वो मेरे बारे में सोच रहे हैं कि ये बंदा अलग है.”


‘यार तुम भी कमाल हो’
राहुल गांधी के हमशक्ल मोहम्मद फैसल चौधरी इस सवाल पर कि लोग और नेता आपसे मिलते हैं तो क्या कहते हैं पर कहा, ”एक किस्सा सुनाता हूं. पूर्व सीएम हरीश रावत के पीछे कुर्सी पर चार से पांच लोग बैठे थे और मेरे पीछे 20 से 30 लोग जा रहे थे. वो मुझे देखकर हाथ जोड़कर मेरे सामने खड़े हो गए और बोले कि यार मैं सोचा कि राहुल गांधी की सिक्योरिटी कहां पर है? एक तरीके से हरीश रावत धोखे खा गए और मुझे पहचान नहीं पाए. फिर बोला यार तुम भी कमाल हो.”

सुरक्षाकर्मी भी खा गए धोखे
मोहम्मद फैसल चौधरी ने बताया कि एक दिन वो कैंप से किसी काम से रात को बाहर निकले और राहुल गांधी की सिक्योरिटी में लगे सुरक्षाकर्मी मेरे पीछे आ गए. फिर उन्होंने मुझे देखा और कहा कि यह तो हमशक्ल है. उन्होंने साथ ही कहा कि एक महिला ने भी उन्हें राहुल गांधी समझकर सारे दुख बता दिए थे.

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर क्या बोले?
मोहम्मद फैसल चौधरी ने बताया कि कई लोग सेल्फी भी लेने आते हैं. उन्होंने कहा कि उनका जन्मदिन भी कैंप में बनाया गया है. इसके अलावा कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के जरिए अच्छे संदेश लेकर निकले. चौधरी ने आगे बताया कि वो कांग्रेस के कार्य़कर्ता है. उनके पापा और दादा भी कांग्रेस वर्कर रहे हैं.

Share:

  • धमाकेदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्‍च हुआ Infinix का नया लैपटॉप, जानें कितनी है कीमत

    Wed Feb 1 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi) । टेक कंपनी Infinix ने भारत में अपनी लैपटॉप की जीरो बुक सीरीज (Infinix Zero Book) को पेश कर दिया है। इस लाइनअप में दो मॉडल Infinix Zero Book और Zero Book Ultra को लॉन्च किया गया है। Zero Book Ultra को दमदार प्रोसेसर से लैस किया गया है। इसमें i9 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved