img-fluid

Syria: मुहर्रम से पहले शिया धार्मिक स्थल के पास Bomb Blast, 6 की मौत, कई घायल

July 28, 2023

दमिश्क (Damascus)। सीरिया (Syria) में मुहर्रम से पहले गुरुवार रात एक शिया धार्मिक स्थल (Shia shrine) को निशाना बनाकर बम धमाका (bomb blast) किया गया, जिसमें छह लोगों की मौत (six people died) हो गई और 20 से ज्यादा घायल (more than 20 injured) हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बम धमाका दमिश्क के ग्रामीण इलाके में सैयदा जैनब कस्बे (Syeda Zainab Town) में किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, सैयदा जैनब कस्बे में कोउ सूडान स्ट्रीट पर एक टैक्सी के पास विस्फोट किया गया।

सीरिया के गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बम धमाके के बाद सुरक्षाकर्मी विस्फोट स्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। मृतकों के शवों और घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गृह मंत्रालय ने कहा कि सीरिया के सबसे प्रसिद्ध शिया धार्मिक स्थल सैयदा जैनब मकबरे के पास खड़ी टैक्सी में विस्फोट किया। सीरिया की सरकार ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया है।


इस पहले सीरिया के सरकारी टेलीविजन ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा एक टैक्सी में रखे गए बम के कारण विस्फोट हुआ। सरकारी अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि हमें भीषण विस्फोट की आवाज सुनाई दी, इसके बाद लोग भागने लगे। फिर मौके पर एंबुलेंस पहुंचीं और सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया। उन्होंने कहा कि विस्फोट पैगंबर मुहम्मद साहब की नवासी और हजरत इमाम अली की बेटी सैयदा जैनब के मकबरे से लगभग 600 मीटर दूर एक सुरक्षा भवन के पास हुआ। वहीं, सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि विस्फोट ईरानी मिलिशिया के ठिकानों के करीब हुआ, जो सीरिया के जारी संघर्ष में रूस के साथ सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद का साथ दे रहे हैं।

राजनाथ के सीमा पार करने के बयान से बौखलाया पाकिस्तान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा बुधवार को भारत के सम्मान व प्रतिष्ठा के लिए नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करने के लिए तैयार रहने के बयान पर पाकिस्तान बौखला उठा है। उसने इस टिप्पणी को युद्ध भड़काने वाली बयानबाजी बताते हुए इसे क्षेत्रीय शांति व स्थिरता के लिए खतरा कहा। सिंह ने यह टिप्पणी तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ द्रास में कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की थी। रक्षा मंत्री ने हर देशवासी से भी सैनिक की तरह तैयार रहने को कहा था। पाकिस्तान इस बयान पर भड़क गया है जबकि उसी ने 1999 में कारगिल पर कब्जा कर युद्ध छेड़ा और भारतीय जवानों ने बलिदान देकर भी अपनी सीमा की रक्षा की थी। सिंह ने कहा था कि देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

नॉर्वे की महिला, नेपाली शेरपा ने 14 चोटियां 3 माह में चढ़ीं
नॉर्वे की एक महिला क्रिस्टिन हारिला (37) और उसके शेरपा गाइड तेनजेन लामा (35) ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान में माउंट के-2 पर चढ़ाई की। यह उनका 14वां सबसे ऊंचा पर्वत है, जो सिर्फ 3 माह में सबसे कम समय में 8,000 मीटर (26,246 फीट) से ऊपर की सभी चोटियों पर चढ़ने वाली दुनिया की सबसे तेज पर्वतारोही बन गई हैं। नेपाली आयोजन कंपनी ‘सेवन समिट ट्रेक्स’ (एसएसटी) के प्रबंध निदेशक ताशी लकपा शेरपा ने कहा, दोनों ने आठ अन्य गाइडों के साथ के-2 पर चढ़ाई की, जो दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची 8,611 मीटर (28,251 फीट) चोटी है। वे सभी 14 चोटियों पर चढ़ने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं। यह एक चुनौतीपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने नेपाल के निर्मल पुरजा को पछाड़कर सबसे तेज चढ़ाई का रिकॉर्ड बनाया, जिन्होंने 2019 में छह महीने और एक सप्ताह में सभी चोटियों को पूरा किया था।

कुवैत में 2015 के विस्फोट मामले के दोषी समेत 5 कैदियों को फांसी
कुवैत सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने 2015 में इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा एक मस्जिद में किए गए विस्फोट मामले के दोषी सहित पांच कैदियों को फांसी दे दी है। इस धमाके में 27 लोग मारे गए थे, जिसकी जिम्मेदारी आईएस ने ली थी। कुवैत के लोक अभियोजन ने एक बयान में कहा कि पांच कैदियों को सेंट्रल जेल में फांसी पर लटकाया जा चुका है। फांसी दिए गए पांच लोगों में मस्जिद पर हमला करने वाला, हत्या के दोषी तीन लोग व एक ड्रग डीलर शामिल है।

श्रीलंका: तमिलों के अधिकार पर बैठक बेनतीजा, फिर होगी वार्ता
श्रीलंका की प्रांतीय परिषदों में सामंजस्य, सुलह एवं उन्हें पूर्ण अधिकार देने के उद्देश्य से बुधवार को हुई सर्वदलीय बैठक के बेनतीजा रहने के कारण अब यह वार्ता एक महीने बाद फिर होगी। तमिल नेशनल एलायंस के सदस्य एम. ए. सुमंतीरन ने ट्वीट किया कि कल श्रीलंका के राष्ट्रपति का रुख भारत-समर्थित 13ए को पूर्ण रूप से लागू करने की पीएम नरेंद्र मोदी की इच्छा के विरुद्ध था।

साइबेरिया में रूसी हेलिकॉप्टर की दुर्घटना, 4 की मौत, 10 घायल
रूस के साइबेरिया क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 4 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। रूसी आपातकालीन मंत्रालय की अल्ताई शाखा ने कहा, दक्षिणी साइबेरिया में एमआई-8 हेलिकॉप्टर में लैंडिंग के दौरान आग लग गई और वह बिजली लाइन से टकरा गया। हेलिकॉप्टर एक निजी कंपनी का था और पर्यटकों को ले जा रहा था। विमान में कुल 12 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य सवार बताए गए, लेकिन आपातकालीन मंत्रालय ने विमान में कुल संख्या 13 बताई है।

रूसी रक्षा मंत्री से मिले किम जोंग, सैन्य सहयोग पर चर्चा
कोरियाई युद्ध वर्षगांठ समारोह से पहले उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन ने प्योंगयांग पहुंचे रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु और एक उच्च रैंकिंग चीनी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। किम-शोइगु ने ‘राष्ट्रीय रक्षा तथा क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के माहौल को लेकर आपसी चिंता के मामलों’ पर सहमति व्यक्त की। दोनों नेताओं ने सैन्य सहयोग पर भी चर्चा की। बैठक के बाद किम, शोइगु को हथियार प्रदर्शनी में भी ले गए, जहां उत्तर कोरिया के कुछ नए हथियारों को रखा गया था। किम ने शोइगु को देश की सैन्य क्षमताओं का विस्तार करने की राष्ट्रीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

फिलीपीन के पास नौका पलटने से 21 की मौत, 40 को बचाया
फिलीपीन के स्थानीय आपदा निकाय ने बताया कि बृहस्पतिवार को राजधानी मनीला के पास तेज हवाओं के बीच एक यात्री नौका पलटने से 21 लोगों की मौत हो गई। बिननगोनन शहर की आपदा एजेंसी के प्रमुख जोस हर्नांडेज ने कहा कि 40 लोगों को बचाया लिया गया है। बचाव अभियान जारी है। इस बीच, तटरक्षक बल ने बताया, तेज हवाओं के दौरान सभी यात्री घबरा गए और एक तरफ चले गए, जिससे जहाज पलट गया।

बेंगलुरु हैदराबाद और चेन्नई उड़ानों का होगा पुनर्गठन
सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) और इसकी सहायक ‘स्कूट’ 29 अक्तूबर से अपनी बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद सेवाओं का पुनर्गठन करेगी। इसके एक हिस्से के रूप में एसआईए बेंगलुरु को दैनिक सुबह और शाम की सेवाएं प्रदान करेगी। एसआईए ने अपनी त्रैमासिक रिपोर्ट में कहा, वह सिंगापुर-चेन्नई के बीच अपनी सेवाएं 17 गुना साप्ताहिक से बढ़ाकर 21 गुना साप्ताहिक कर देगा, वह 5 नवंबर से अपनी कुछ चेन्नई सेवाओं को कम लागत स्कूट में स्थानांतरित करेगा। इसके अलावा, सिंगापुर-हैदराबाद साप्ताहिक सेवा को धीरे-धीरे सात गुना से बढ़ाकर 12 गुना की जाएंगी।

Share:

  • विपक्षी 'INDIA' के खिलाफ NDA सक्रिय, 10 दिनों में 400 से ज्यादा सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी

    Fri Jul 28 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । एक ओर जहां नया विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ अलर्ट मोड पर है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी NDA में सक्रियता बढ़ा दी है। खबर है कि पीएम मोदी 10 दिनों के अंदर एनडीए के 400 से ज्यादा सांसदों (Member of parliament) से मुलाकात करने जा रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved