बाड़मेर (Barmer)। राजस्थान के बाड़मेर (Barmer of Rajasthan) में 15 साल की नाबालिग बच्ची के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट में अश्लील फोटो (porn photo) खींचने और सोशल मीडिया पर डालने की बात भी बताई गई है।
बता दें कि बाड़मेर के बीजराड़ थाना इलाके एक नाबालिग लड़की की अश्लील तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही थी. लड़की के परिवार को अभी इसकी कोई खबर नहीं थी, मगर फिर एक रोज़ अचानक परिवार वालें उसकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर देख लेते हैं। फौरन इस मामले में लड़की से पूछताछ की जाती है, पहले लड़की परिवार वालों के मुंह से ये सुन कर सन्न रह जाती है, मगर फिर फुट-फुट कर रोती हुई, उन्हें 28 जुलाई के दिन की उस खौफनाक वारदात को तफ्सील से बताती हैं…
दरअसल बाड़मेर के बीजराड़ थाना इलाके में ये वारदात तब पेश आई, जब बीती 28 जुलाई को 16 साल की नाबालिग लड़की का पूरा परिवार बाहर गया हुआ था. लड़की अभी घर पर अकेली ही थी, तभी उसे घर के दरवाजे पर दस्तक महसूस हुई। दरवाजा खोला तो सामने पड़ोस में रहने वाला युवक राणा खान खड़ा था। नाबालिग लड़की को अकेला देख वो घर में घूसने की कोशिश करने लगा, लड़की के बार-बार रोकने पर भी वो जबरदस्ती घर में दाखिल हो गया।
पुलिस के अनुसार बिजराड़ थाना इलाके निवासी नाबालिग के परिजनों ने 30 जुलाई को रिपोर्ट दी थी। इसके मुताबिक दो दिन पहले नाबालिग बच्ची घर पर अकेली थी। उस समय परिवार के सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे। नाबालिग को अकेली देखकर उसी गांव का राणा खान घर के अंदर घुस गया।
इसने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की और रेप किया। इस दौरान आरोपी ने नाबालिग के साथ अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। इसके बाद नाबालिग को जाने से मारने की धमकी भी दी। उसके एक साथी ने नाबालिग बच्ची की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिए।
बिजराड़ थानाधिकारी भंवरलाल के मुताबिक परिजनों की रिपोर्ट पर आईटी, पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, नाबालिग का मेडिकल करवाया दिया है। वहीं सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो डालने जैसी बात अभी तक सामने नहीं आई है। पूरे मामले की जांच एससी-एसटी सेल अधिकारी अरविंद जागिड़ कर रहे है। आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें लगी हुई है। जल्द पकड़ लिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved