देश

तीन बच्चों की मां, लोग पति को समझते है पिता, सच्‍चाई जाकर रह जाएंगे दंग

नई दिल्‍ली ( New dehli) । अमेरिका (America) वो सोशल मीडिया (social media) पर आने वाले उन मैसेज (message) से भी परेशान है, जिनमें उससे उसकी असल उम्र (Age) पूछी जाती है. उसने अब पूरी सच्चाई बताई है. साथ ही लोगों के (Comments) से परेशानी जताई है.

किसी भी शख्स के लिए अपनी उम्र से ज्यादा युवा दिखना वरदान से कम नहीं है. लेकिन कुछ लोगों के लिए यही चीज मुसीबत भी बन जाती है. उन्हें लोगों के ताने सुनने पड़ते हैं. जैसा कि इस महिला के साथ हो रहा है. लोग उसके पति को पिता समझ लेते हैं. उसे कहते हैं कि वो दिखने में 13 साल की लगती है. इस महिला का नाम लिन है और ये अमेरिका में रहती है. वो सोशल मीडिया पर आने वाले उन मैसेज से भी परेशान है, जिनमें उससे उसकी असल उम्र पूछी जाती है.


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक ऑनलाइन यूजर ने उसे कहा, ‘तुम 13 साल की लगती हो.’ हालांकि लिन का कहना है कि ये सरासर गलत है. वो 31 साल की हैं. उन्होंने एक वीडियो में कहा, ‘बात ये है कि मैं 13 साल की अभी नहीं बल्कि 18 साल पहले थी, लेकिन मेरा बीच वाला बेटा 13 साल का होने के लिए बस सात साल दूर है.’ लिन तीन बच्चों की मां हैं. लेकिन लोग उन्हें उनकी असल उम्र से कम का समझते हैं. हैरानी तब बढ़ जाती है जब लोग उनके पति को ही पिता समझ लेते हैं.

Share:

Next Post

इंदौर-फतेहाबाद-रतलाम रेल लाइन दोहरीकरण की तैयारी शुरू

Tue Aug 1 , 2023
रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा डिटेल इस्टीमेट इंदौर।  पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर (Laxmibai Nagar) से फतेहाबाद-चंद्रावतीगंज (Fatehabad-Chandravatiganj) होते हुए रतलाम (Ratlam) तक बिछी रेल लाइन (Rail Line) के दोहरीकरण (Doubling) की तैयारी शुरू कर दी है। लगभग 120 किलोमीटर लंबी इस लाइन का फाइनल लोकेशन सर्वे और डिटेल इस्टीमेट बहुत […]