img-fluid

Petrol Diesel Prices : किस प्रदेश में कितना बड़ा तेल का भाव, जानें…

August 30, 2023


दिल्‍ली। इंटरनेशनल मार्केट में डब्ल्यूटीआई क्रूड (Petrol Diesel Prices ) का भाव बढ़कर 0.21 डॉलर की बढ़त के साथ 81.37 डॉलर प्रति लीटर हो गया है, जबकि ब्रेंट क्रूड 0.11 डॉलर महंगा होकर 85.60 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. कच्चे तेल (Petrol Diesel Prices ) की कीमतों में हुई वृद्धि का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्यों पर देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के भाव बदल गए हैं. ईंधन के भाव पर सबसे ज्यादा असर बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रेदश, मध्य प्रदेश और केरल में पड़ा है.


देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट वाली लिस्ट अपडेट कर दी है. नई लिस्ट के अनुसार बिहार में पेट्रोल 37 पैसे और डीजल 34 पैसे महंगा हुआ है. छत्तीसगढ़ में भी ईंधन 47 पैसे महंगा हुआ है. वहीं, गुजरात में पेट्रोल और डीजल का भाव 70 पैसे गिरा है. महाराष्ट्र में भी पेट्रोल और डीजल क्रमशः 89 पैसे व 86 पैसे सस्ता हुआ है. उत्तर प्रदेश और पंजाब में भी तेल के भाव गिरे हैं. पंजाब में पेट्रोल 51 पैसे तो डीजल 49 पैसे टूटा है. इसके अलावा ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, केरल, मध्य प्रदेश में भी पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़े हैं.

देश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के भाव देखें तो दिल्ली 96.72 रुपये पेट्रोल का भाव प्रति लीटर और 90.08 रुपये डीजल का रेट प्रति लीटर हुआ है। मुंबई 106.31 रुपये रुपये पेट्रोल का भाव प्रति लीटर, 94.27 रुपये डीजल का रेट प्रति लीटर, कोलकाता 106.03 रुपये पेट्रोल का भाव प्रति लीटर, 92.76 रुपये डीजल का रेट प्रति लीटर, चेन्नई 102.63 रुपये पेट्रोल का भाव प्रति लीटर, 94.24 रुपये डीजल का रेट प्रति लीटर है।

इसी प्रकार से नोएडा 96.92 रुपये पेट्रोल का भाव प्रति लीटर, 89.62 रुपये डीजल का रेट प्रति लीटर, गाजियाबाद 96.58 रुपये पेट्रोल का भाव प्रति लीटर, 89.75 रुपये डीजल का रेट प्रति लीटर, लखनऊ 96.57 रुपये पेट्रोल का भाव प्रति लीटर, 89.76 रुपये डीजल का रेट प्रति लीटर, पटना 108.12 रुपये पेट्रोल का भाव प्रति लीटर, 94.86 रुपये डीजल का रेट प्रति लीटर, पोर्टब्लेयर 84.10 रुपये रुपये पेट्रोल का भाव प्रति लीटर, 79.74 रुपये डीजल का रेट प्रति लीटर पर है।

Share:

  • भारतीय सेनाओं के लिए चुनौती बन रहा 'ड्रैगन', अक्साई चिन में बना रहा बंकर और सुरंगे

    Wed Aug 30 , 2023
    बीजिंग (Beijing)। अक्साई चिन (Aksai Chin) और अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) को अपना क्षेत्र बताते हुए चीन (China) ने नए नक्शे जारी कर एक बार फिर अपने गलत इरादे जगजाहिर कर दिए हैं. इस बीच वह लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (line of actual control – LAC) के पूर्व में अक्साई चिन क्षेत्र में सुरंगें बना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved