img-fluid

राखी पर बहन के घर आए युवक का पेड़ पर लटका शव मिला

September 02, 2023

इंदौर।  राखी (Rakhi) पर बहन के घर राखी बंधवाने आए एक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला। देपालपुर पुलिस (Depalpur Police) ने बताया कि इंदौर-देपालपुर रोड (Indore-Depalpur Road) स्थित पावर हाउस से सटे एक पेड़ पर युवक का फांसी पर लटका हुआ शव मिला। बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान 26 वर्षीय विकास पिता कमल निवासी गौतमपुरा के रूप में हुई। वह मानपुर क्षेत्र में किसी कंपनी में नौकरी करता था। देपालपुर में उसकी बहन रहती है। वह बहन के घर राखी बंधवाने के लिए आया था, जिसके बाद घर से निकला और फिर उसका शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस को शंका है कि उसने आत्महत्या की होगी। फिलहाल मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। विकास का मोबाइल भी लॉक मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।


चौथी मंजिल से गिरे नाबालिग की मौत
इंदौर। चौथी मंजिल से संदेहास्पद तरीके से गिरने के चलते एक नाबालिग की मौत हो गई। बीते दिनों भूरी टेकरी पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनी मल्टी के चौथे माले से 16 साल का शिवकरण पिता साजन संदेहास्पद तरीके से गिर गया था। उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस जांच कर रही है कि शिवकरण अनियंत्रित होकर गिर गया था अथवा उसने आत्महत्या के मकसद से छलांग लगाई थी।

Share:

  • सूरज की सतह पर नहीं उतरेगा आदित्य-L1, 14.85 करोड़ KM दूर से करेगा अध्ययन

    Sat Sep 2 , 2023
    नई दिल्ली: इसरो ने भारत के पहले सूर्य मिशन (Solar Mission) ‘आदित्य-एल1’ (Aditya-L1) की लॉन्चिंग की उल्टी गिनती शुरू कर दी है. आज सुबह 11:50 बजे श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट से इसे लॉन्च किया जाएगा. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या ISRO का आदित्य-L1 मिशन सूर्य पर लैंड करेगा. तो इसका आसान जवाब है नहीं. धरती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved