img-fluid

MP Election: कमलनाथ का तंज, बोले- उल्टा सर्वेक्षण करवा रही भाजपा, इन्हें इस चुनाव में निपटाने की तैयारी

October 08, 2023

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस (Congress) प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) भाजपा पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। आज फिर उन्होंने इस चुनावी माहौल को गर्म करने के लिए ट्वीट (Tweet) कर भाजपा (BJP) पर निशाना साधा। उन्होंने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया कि मप्र की जनता के बीच अब ये बात हास्य-उपहास का विषय बन गयी है कि भाजपा एक ऐसा उल्टा सर्वेक्षण (Survey) करवा रही है जिससे ये मालूम पड़े कि कौन सा भाजपाई प्रत्याशी सबसे कम वोट (Vote) से हारेगा, तो फिर उसे ही टिकट (Ticket) दिया जाये, जिससे डबल इंजन का डबल अपमान थोड़ा कम हो सके।


उन्होंने आगे ट्वीट में लिखा कि और तो और जनता के बीच ये बात भी चर्चा का विषय है कि मप्र का जो भी वरिष्ठ भाजपाई कल को दिल्ली के दावेदारों को चुनौती दे सकता है, उसको इसी विधानसभा में निपटाने की तैयारी है। इसीलिए इस शर्तिया हारे हुए विधानसभा चुनाव में ही उसे लड़वाकर और हरवाकर उसकी चुनौती को ख़त्म करने की रणनीति का खेल खेला जा रहा है। भाजपा के मंच प्रहसन-एकांकी के मंच जैसे बन गये हैं, जिसमें न कथा सच्ची है, न पात्र-अभिनय लेकिन नाटकीयता भरपूर है। भाजपा के नाटक का पर्दा गिरने वाला है।

पहले भी तंज कसा
विधान सभा चुनाव के चलते एमपी में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर हमला बोल रही हैं। तंज कसने का सिलसिला लगा हुआ है। आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इधर भाजपा ने अब तक उम्मीदवारों की अपनी तीन सूचियां जारी कर दी हैं। वहीं कांग्रेस अभी भी नामों पर मंथन कर रही है।

Share:

  • इंदौर में भीषण हादसाः नदी में गिरी कार, दो की मौत, छह की हालत गंभीर

    Sun Oct 8 , 2023
    इंदौर। इंदौर (Indore) में शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया। ओंकारेश्वर (Omkareshwar) दर्शन के लिए जा रही एक कार नदी में गिर गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई और छह गंभीर घायल हैं। बताया जा रहा है कि पुल पर रेलिंग नहीं थी इस वजह से हादसा हुआ। सभी को इलाज के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved