img-fluid

MP: लड्डूगोपाल संग लिए सात फेरे, भाई ने किया कन्यादान, मथुरा से साधु-संत लेकर आए बरात

April 18, 2024

ग्वालियर। ग्वालियर शहर (Gwalior City) में एक लडक़ी (Girl) का अनोखा विवाह (unique marriage) चर्चा का विषय बना हुआ है। शहर की रहने वाली शिवानी परिहार (Shivani Parihar) ने लड्डूगोपाल यानी भगवान श्रीकृष्ण (Lord Shri Krishna) से शादी की है। वृंदावन (Vrindavan) से कई साधु-संत (sages and saints) और स्थानीय लोग लड्डूगोपाल की बरात (wedding procession) लेकर ग्वालियर आए और पूरे विधि-विधान से शादी संपन्न हुई।


शिवानी ने शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन में की है, ताकि उसकी शादी को मान्यता मिल सके। महीनेभर पहले ग्वालियर की न्यू बृज विहार कॉलोनी में रहने वाली शिवानी परिहार ने लड्डूगोपाल संग अपनी शादी की घोषणा की थी। रामनवमी के दिन हिंदू रीति-रिवाजों के अनुरूप शिवानी की शादी संपन्न हुई। शादी की सभी रस्में हुईं। मसलन मेहंदी, तेल, मंडप, फेरे और इसके बाद शिवानी को लड्डूगोपाल के साथ विदा किया गया। शिवानी का कन्यादान पड़ोस में रहने वाले मुंहबोले भाई-भाभी गौरव और दिव्यांशी शर्मा ने किया। शिवानी के कन्यादान को गौरव और दिव्यांशी अपना सौभाग्य मान रहे हैं। शिवानी की शादी को लेकर पूरे मोहल्ले में खुशी का माहौल है। शिवानी के पिता रामप्रताप परिहार पेशे से सिक्योरिटी गार्ड हैं। मां मीरा प्राइवेट जॉब में हैं।

Share:

  • इन्दौर सहित कई जिलों का तापमान 40 डिग्री पार, धार-बड़वानी सबसे गर्म 42 डिग्री

    Thu Apr 18 , 2024
    गुरुवार। मध्यप्रदेश में पिछले एक सप्ताह से जारी बारिश, ओलावृष्टि का दौर खत्म होते ही सूरज ने प्रचंड गर्मी का अहसास कराना शुरू कर दिया है। कल बुधवार को पहली बार इन्दौर सहित कई जिलों का तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया, जबकि धार और बड़वानी सबसे गर्म रहे, जहां तापमान 42 डिग्री को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved