img-fluid

तीन बच्चों की मां को कुंवारे लड़के से हुआ प्यार, भीड़ ने प्रेमी से भरवा दी मांग

December 18, 2024

पटना। बिहार के नवगछिया रेलवे स्टेशन (Navgachia Railway Station) पर एक अनोखी प्रेम कहानी (Unique love story) देखने को मिली. यहां पर भीड़ ने तीन बच्‍चों की मां की शादी एक कुंवारे लड़के से करा दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति महिला से पूछ रहा है कि तुम दोनों के बीच ये सब कितने दिनों से चल रहा था. महिला उस व्यक्ति से बता रही है कि हम दोनों के बीच 5 साल से अफेयर चल रहा था. हम दोनों आपस में एक दूसरे से प्यार करते है. महिला 3 बच्चों की मां है और वो अपने पति को छोड़ चुकी है. तीनों बच्चे अपने पिता के साथ ही रहते हैं.

पांच साल से था अफेयर
शादी के बाद महिला को उसके नए पति के साथ घर भेज दिया गया. यह पूरा मामला नवगछिया के हड़िया पट्टी बाजार इलाके का है. लड़के का नाम शिव मंडल है, जो गोड्डा का रहने वाला है. वहीं, महिला लखीसराय की रहने वाली है.

वीडियो में महिला के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नए पति शिव का ननिहाल लखीसराय में है, जहां महिला का ससुराल है. 5 साल पहले पहली बार जब शिव आया था, तब महिला से उसकी बातचीत हुई थी. इसके बाद दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे. दोनों के अफेयर को अब 5 साल हो चुके हैं. महिला अब शिव के साथ ही अपना बाकी जीवन बिताना चाहती है.



भीड़ ने पकड़कर करा दी शादी
नवगछिया रेलवे स्टेशन में दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. दोनों के बीच झगड़ा देख भीड़ जुट गई और दोनों को पकड़ लिया. जब महिला से पूछा गया, तो उसने सारी कहानी बता दी, इसके बाद लोगों ने दोनों को पकड़ कर घाट ठाकुरबाड़ी परिसर ले गए. यहां मंदिर के पुजारी ने सभी को भगा दिया. इसके बाद लोगों के द्वारा बीच सड़क पर शिव से महिला की मांग में सिंदूर डलवाया गया. दोनों ने इस शादी पर अपनी सहमति दी और शिव ने कहा कि वो अब महिला को नहीं छोड़ेगा. इसके बाद शिव महिला को लेकर झारखंड के लिए निकल गए.

Share:

  • एडलवाइस समूह की दो संस्थाओं पर पांच माह पहले लगाए प्रतिबंध को RBI ने हटाया

    Wed Dec 18 , 2024
    नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI) ने एडलवाइस समूह (Edelweiss Group) की दो संस्थाओं-ईसीएल फाइनेंस (ECL Finance) और एडलवाइस एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (एआरसी) (Edelweiss Asset Reconstruction Company (ARC) पर अपने प्रतिबंध को हटा दिए हैं। रिजर्व बैंक ने नियमों के उल्लंघन को लेकर 5 महीने पहले प्रतिबंध लगाए थे। हालांकि, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved