img-fluid

गाजा पर दिखेगी 5 मुस्लिम देशों की यारी, ट्रंप के सपने को करेंगे तार-तार

February 15, 2025

डेस्क: डोनाल्ड ट्रंप के गाजा को लेकर दिए गए बयान के बाद अब 5 मुस्लिम देश गाजा के मामले पर एक हो गए हैं. दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा को लेकर कहा है कि वो गाजा को अमेरिका के कब्जे में ले लेंगे. इसी के बाद अब सऊदी अरब 20 फरवरी को एक समिट होस्ट करने वाला है. इस समिट में डोनाल्ड ट्रंप के गाजा को अमेरिका के कब्जे में करने के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी.

जॉर्डन के राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि मैं गाजा में शांति चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि गाजा में रहने वाले लोगों को जॉर्डन या अन्य मुस्लिम देशों में शिफ्ट कर दिया जाए और गाजा को मैं अमेरिका के कब्जे में ले लूं. ट्रंप ने कहा कि अगर यह प्रस्ताव सभी को मंजूर होगा तो मैं मिस्र को भी इसमें शामिल करूंगा. सऊदी अरब के साथ-साथ मिस्र, जॉर्डन, कतर और यूएई इसमें शामिल होगा. इसी मुद्दे पर 27 फरवरी को मिस्र की राजधानी काहिरा में अरब लीग की मीटिंग में भी चर्चा होगी. एक सोर्स ने बताया कि फिलिस्तीन के अध्यक्ष महमूद अब्बास भी इस मीटिंग में शामिल होंगे.


डोनाल्ड ट्रंप के फिलिस्तिनियों को गाजा से हटाने के प्रस्ताव पर बांग्लादेश में फिलिस्तीन के राजदूत युसूफ रमजान ने इस प्रस्ताव का मजाक बनाया है. रमजान ने कहा, ट्रंप भड़के हुए सांड की तरह फैसला कर रहे हैं, जो नीतिगत रूप से सही नहीं है. उन्होंने आगे कहा, ट्रंप जिस तरीके का रवैया अपना रहे हैं, उससे वहां शांति के बजाए और ही ज्यादा लोग भड़केंगे. ट्रंप यह नहीं जान पा रहे हैं कि गाजा के लोग क्या चाहते हैं?

फिलिस्तीन के राजदूत रमजान ने कहा, कुछ लोगों को आप एक वक्त के लिए शिफ्ट कर सकते हैं, लेकिन गाजा को खाली कराने की मंशा रखना ठीक नहीं है. जॉर्डन में 2 मिलियन से ज्यादा फिलिस्तीनी रहते हैं. साथ ही देश की 11 मिलियन की आबादी में से आधे से अधिक फिलिस्तीनी मूल के हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार 12 बजे तक हमास को इजराइल के सभी बंधकों को रिहा करने का अल्टीमेटम दिया था. जिसकी आज डेडलाइन खत्म हो गई है. ट्रंप ने कहा था कि हमास बंधकों की रिहाई करें नहीं तो इसका अंजाम बुरा होगा. साथ ही ट्रंप ने कहा, हमास अगर सभी बंधकों को शनिवार दोपहर तक रिहा नहीं करता है तो इजराइल और हमास के बीच हुआ संघर्षविराम समझौता रद्द कर दिया जाएगा. हालांकि, हमास ने 73 बंधकों की रिहाई को रोक दिया है. उसने इजराइल पर समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया और इसी के बाद रिहाई पर रोक लगा दी. इजराइल के मुताबिक, 251 बंधकों में से 73 अब भी गाजा में हैं.

Share:

  • केजरीवाल की नई मुसीबत, ‘शीशमहल’ की होगी जांच… CVC का आदेश

    Sat Feb 15 , 2025
    नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई है. सेंट्रल विजिलेंस कमीशन ने उनके 6 फ्लैग स्टाफ बंगले की जांच के आदेश दिए हैं. उनके बंगले ‘शीशमहल’ की विस्तृत जांच होगी. अरविंद केजरीवाल ने यहीं पर अपने लिए सरकारी घर बनवाया था. सीवीसी ने सीपीडब्ल्यूडी से इन आरोपों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved