img-fluid

IIT बाबा और साधु-संतों के बीच हाथापाई! नोएडा में न्यूज चैनल का ‘डिबेट’ शो बना जंग का मैदान

March 01, 2025

नई दिल्ली । प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh)से फेमस हुए ‘IIT Baba उर्फ ​​अभय सिंह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। नोएडा में आईआईटी बाबा(IIT Baba in Noida) के साथ अभद्रता करने का मामला(case of indecency) सामने आया है। आईआईटी बाबा और कुछ साधु-संतों के बीच हुई हाथापाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लैटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

आईआईटी बाबा ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को नोएडा में एक निजी न्यूज चैनल के ‘डिबेट’ प्रोग्राम में उनके साथ कथित तौर पर मारपीट की गई। वायरल वीडियो में बाबा डिबेट के लिए जाने के दौरान मारपीट और अभद्रता का आरोप लगा रहे हैं। सेक्टर-126 थाने की पुलिस ने बाबा की शिकायत ले ली है और मामले में जांच कर रही है। हालांकि, पुलिस का दावा है कि मारपीट की बात सामने नहीं आई है। सभी तथ्यों की छानबीन की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।


बाबा ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। इस दौरान उनके साथ अभद्रता की गई। साथ ही इस दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने आकर उनके साथ मारपीट की।वहां उन्होंने किसी प्रकार खुद को बचाया और पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं इस मामले को लेकर नोएडा पुलिस का कहना है कि बाबा की भूमिका की भी जांच की जा रही है। उन्होंने शिकायत वापस लेने की भी बात कही है।

लाठियों से पीटने का आरोप लगाया

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, घटना के बाद आईआईटी बाबा ने नोएडा पुलिस से इसकी शिकायत करते हुए कहा कुछ भगवा वस्त्रधारी लोग लोग न्यूज रूम में आए और कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें लाठियों से पीटा गया। न्यूज चैनल के दफ्तर से निकलने के बाद मारपीट के विरोध में आईआईटी बाबा सेक्टर 126 में पुलिस चौकी के बाहर बैठ गए। हालांकि, बाद में पुलिस के समझाने पर उन्होंने धरना वापस ले लिया। सेक्टर 126 पुलिस थाने के एसएचओ भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि वह मान गए थे और उन्होंने आगे शिकायत दर्ज नहीं करवाई।

एयरोस्पेस इंजीनियर से संत बनने की राह पर चल रहे आईआईटी बाबा

वार्ता के अनुसार, दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महासमागम महाकुंभ में इस बार आईआईटी बाबा के नाम के एक बाबा महाकुंभ में काफी लोकप्रिय हुए। आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियर से संत बनने की राह पर चल रहे आईआईटी बाबा ने मेले के दौरान खूब सुर्खियां बटोरीं। हरियाणा के साैली गांव से आने वाले आईआईटी बाबा का असली नाम अभय सिंह है। आईआईटी बाबा ने महाकुंभ के दौरान खुद को जूना अखाड़े से जुड़ा बताया था। हालांकि, श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता महंत नारायण गिरी ने अभय सिंह को जूना अखाड़े का सदस्य नहीं बताकर मामले पर पूर्ण विराम लगा दिया था। उन्होंने कहा कि अभय सिंह का अखाड़े से पहले भी कोई संबंध नहीं था और ना ही अब है।

Share:

  • UP : विधायक राजा भैया ने दिया CM योगी जैसा नारा, बोले-जुड़ेंगे तभी बचेंगे, गोधरा कांड पर भी बड़ी टिप्पणी

    Sat Mar 1 , 2025
    नई दिल्ली । यूपी (UP) की कुंडा सीट के विधायक राजा भैया (MLA Raja Bhaiya) अकसर सामाजिक मुद्दों पर भी बेबाकी से राय रखते हैं। अब उन्होंने गोधरा दंगों (Godhra riots) का कारण बने साबरमती एक्सप्रेस अग्निकांड (Sabarmati Express incident) को लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने 27 फरवरी को एक्स पर पोस्ट किया कि आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved