img-fluid

झाबुआ : शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान मामा ने चलाई गोली, भांजे पर लगी, मौके पर ही तोड़ा दम

May 20, 2025

झाबुआ । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के झाबुआ जिले (Jhabua district) से हर्ष फायरिंग (Firing) में 13 साल के लड़के की मौत की खबर सामने आई है। यहां शादी में नाच रहे मामा के अवैध कट्टे (Illegal guns) से चली गोली का शिकार उसका भांजा हो गया, जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने कट्टा सहित आरोपी को पकड़ लिया है। जानकारी के मुताबिक बच्चे के माता-पिता गुजरात में रहकर मजदूरी का काम करते हैं।

मामला झाबुआ जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र अलीराजपुर का है। यहां रविवार देर रात शादी समारोह में डीजे पर नाच-गाना हो रहा था। लोगों को नाचता गाता देख बड़ी खट्टाली का रहने वाला अजय वास्कले अपने मामा पवन चौहान के पास जाकर नाचने लगा। इसी दौरान मामा पवन ने स्टाइल दिखाते हुए अपना अवैध कट्टा निकाला और हवा में लहराते लगा।

तभी फायरिंग करने की कोशिश में कट्टा चल गया और गोली सीधे अजय की खोपड़ी में जा लगी। गोली इतनी नजदीक से लगी थी कि बच्चे पल भर में जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। इस बीच पहले तो लोगों को समझ ही नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है, फिर जब बच्चे को जमीन पर बेसुध पड़ा पाया तो शादी में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी मामा को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उसके पास से अवैध कट्टा भी बरामद कर लिया है।


घटना का एक वीडियो अब सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। बताया जा रहा है कि मृतक लड़के के माता-पिता गुजरात में मजदूरी करते हैं। अजय अपने मामा के घर खारी से डीजे वालों के साथ शादी में आया था, इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया और उसकी जान चली गई।

नानपुर के थाना प्रभारी मुकेश कनासीया ने बताया कि घटना रविवार रात 11 बजकर 30 मिनिट के करीब की है। शादी में मामा भांजे दोनों एक साथ डांस कर रहे थे। इसी दौरान मामा ने अवैध कट्टा को लहराने का प्रयास किया और भांजे को गोली लग गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामा को कट्टे के साथ हिरासत में लिया है। वहीं मृतक का मर्ग कायम कर पंचनामा बनाकर लाश को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया है।

Share:

  • सेबी के रडार में इंडसइंड बैंक के 6 अधिकारी, कारण बताओ नोटिस जारी! जानें पूरा मामला

    Tue May 20 , 2025
    नई दिल्‍ली । मार्केट रेगुलेटरी(Market Regulatory ) सेबी(SEBI) के राडार पर इंडसइंड बैंक(Indusind Bank) के 6 अधिकारी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार सेबी यह जांच कर रही है कि इन सभी अधिकारियों को कहीं पहले से तो इन गड़बड़ियों की जानकारी(Error information) तो नहीं थी। अगर थी तो इसके पब्लिक में आने से पहले इन्होंने इंडसइंड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved