img-fluid

महाराष्ट्र ATS ने आतंक के मामले में ठाणे में की छापेमारी, 12 संदिग्ध गिरफ्तार

June 03, 2025

मुम्बई। महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते Maharashtra Anti Terrorism Squad.-(ATS) ने आतंकवाद (Terrorism) से संबंधित मामले में सोमवार को ठाणे जिले (Thane district.) में छापेमारी (Raids) की। इसके बाद 12 लोगों को हिरासत में ले लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी सिमी के कुछ पूर्व पदाधिकारियों और सदस्यों के घरों पर भी की गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। एक अफसर ने मामले का ब्यौरा दिए बिना बताया कि एटीएस की मुंबई यूनिट ने ठाणे ग्रामीण पुलिस की सहायता से यह कार्रवाई की। मुंबई से सटे जिले के पडघा और बोरीवली गांव में सुबह करीब 4 बजे छापेमारी शुरू हुई। उन्होंने बताया कि दोनों गांवों में बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई थी।


पुलिस अधिकारी ने बताया कि एटीएस के अधिकारियों ने प्रतिबंधित स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) के पूर्व पदाधिकारियों और सदस्यों के लगभग 2 दर्जन घरों और परिसरों पर छापेमारी की। उन्होंने बताया कि इनमें साकिब नाचन, आकिब साकिब नाचन, अब्दुल लतीफ कासकर, कैफ नाचन और शाजिल नाचन के घर व परिसर शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि जमीन डीलर और सिमी का पूर्व सदस्य फराक जुबैर मुल्ला भी उन व्यक्तियों में शामिल है जिनके घरों पर छापेमारी की गई। पता चला कि वह हज पर सऊदी अरब गया था। उसका बड़ा भाई हसीब जुबैर मुल्ला 2002 और 2003 के मुंबई ट्रेन बम विस्फोट मामलों में आरोपी है।

आरोपियों के बारे में अब तक क्या जानकारी
अधिकारी ने बताया कि हसीब ने 10 साल की सजा काट ली है। 9 दिसंबर 2023 से वह आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में साकिब नाचन के साथ दिल्ली की एक जेल में सलाखों के पीछे है। अब्दुल लतीफ कासकर एक गोदाम में काम करता है और उसके घर पर भी छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि वह फरहान सुसे का करीबी दोस्त है, जिसे दिल्ली में एक आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में सुरक्षा एजेंसियों ने हिरासत में लिया था। अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान 6 व्यक्ति अपने घरों पर नहीं मिले। उन्होंने बताया कि छापेमारी दोपहर तक जारी रही और संदिग्धों से कई घंटों तक पूछताछ की गई।

पुलिस अफसर ने बताया कि बाद में एटीएस संदिग्धों को पडघा पुलिस थाने ले गई, जहां 12 लोगों को आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। उन्होंने उनकी पहचान बताए बिना कहा, ‘हमने कुछ लोगों की पहचान कर ली है। इसके हिसाब से ही छापेमारी की जा रही है।’ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 2023 में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के खिलाफ देश भर में की गई कार्रवाई के तहत ठाणे के पडघा में छापेमारी की थी। इस दौरान साकिब नाचन सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

Share:

  • पाकिस्तान को दुनियाभर में बेनकाब कर भारत लौट रहे सांसदों से मिलेंगे PM मोदी

    Tue Jun 3 , 2025
    नई दिल्ली। दुनियाभर में पाकिस्तान (Pakistan) को बेनकाब कर और ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की सच्चाई सामने रखने के बाद जल्द ही सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल (All party delegation.) भारत लौटने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) प्रतिनिधिमंडल में शामिल सभी नेताओं से बात कर सकते हैं। अगले सप्ताह दिल्ली में प्रधानमंत्री के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved