img-fluid

वृंदावन में दर्शन करने पहुंची MP की महिला जज के गले से चोरों ने पार कर दिया मंगलसूत्र

June 07, 2025

वृंदावन। ठाकुर श्री राधारमण मंदिर (Thakur Shri Radharaman Temple) में भी चोर हाथ साफ कर रहे हैं। दर्शन करने आईं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (Additional District and Sessions Judge) के गले से मंगलसूत्र पार कर दिया। न्यायाधीश ने कोतवाली में चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। तहसील तराना, जिला उज्जैन (Tehsil Tarana, District Ujjain), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पदस्थ प्रेमा साहू पारिवारिक सदस्यों के साथ एक जून को तीर्थाटन के लिये आईं थीं। सुबह करीब नौ बजे वह श्री राधारमण मन्दिर में दर्शन करने गईं। दर्शन के समय चोर ने उनके गले से दो तोला सोने का मंगलसूत्र चोरी कर लिया। कुछ देर बाद उन्हें चोरी का अहसास हुआ, तब तक चोर रफूचक्कर हो गया। न्यायाधीश ने कोतवाली में तहरीर दी। बताते चलें कि मंदिरों में चोरी की घटनायें रुक नहीं रही हैं। दो दिन पूर्व ही ठाकुर बांकेबिहारी महाराज मंदिर से महिला चोरों ने एक श्रद्धालु को घेरकर उनके गले से सोने की चेन चुरा ली, जोकि पांच तोला की थी।


फर्रुखाबाद में सेवानिवृत्त सैनिक की पत्नी के गले से चेन पार की
वहीं दूसरी ओर फर्रुखाबाद में इटावा-बरेली राज मार्ग पर मौका पाकर एक सेवानिवृत्त सैनिक की पत्नी के गले से चेन उड़ा दी गई। ताज्जुब की बात तो यह है कि यह घटना पांचालघाट पुलिस चौकी के ठीक पास की है। महिला अपने पति के साथ चौकी पर शिकायत करने गई तो वहां पर कोई नहीं मिला। इस पर कादरीगेट के इंस्पेक्टर क्राइम चंद्रिका प्रसाद को सूचना दी। उन्होंने भी टरका दिया। सेंट्रल जेल चौराहे के निकट रहने वाले सेवानिवृतत फौजी ओमकार की पत्नी सुनीता बाइक से सुबह गंगा स्नान करने पांचालघाट आयी थी।

गंगा स्नान करने जब वह वापस घर के लिये चली तो सुनीता का पति अपनी बाइक जाम से निकालने का प्रयास कर रहा था। इसी समय मौका देखकर सुनीता के गले से चेन उड़ा दी गयी। सुनीता ने जब गले में चेन नही देखी तो वह परेशान हो गयी। पास में ही चौकी पर शिकायत करने पहुंची वहां पर कोई नही मिला। इंस्पेक्टर क्राइम चंद्रिका प्रसाद ने भी महिला को टरका दिया। इस बीच महिला ने अपा पुलिस अधीक्षक संजय कुमार को पूरी जानकारी दी फिर भी कोई एक्शन नही लिया गया।

Share:

  • आउट होने के बावजूद कुछ सेकंड तक क्रीज पर रुके यशस्वी, फैसले पर जताई नाराजगी

    Sat Jun 7 , 2025
    नई दिल्ली। भारत (India) ए और इंग्लैंड (England) लायंस के बीच दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच (Test Match) के पहले दिन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) अंपायर के फैसले से नाराज दिखे। यशस्वी और केएल राहुल ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पारी का आगाज किया, लेकिन यशस्वी जल्द ही पवेलियन लौट गए। यशस्वी का एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved