img-fluid

US एक्सपर्ट बोले- पाक ने नोबेल का सपना दिखाकर ट्रंप के अहंकार को भुनाया, भारत चुका रहा कीमत…

August 13, 2025

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) के पाकिस्तान (Pakistan) को लेकर रुख पर अमेरिका के पूर्व रक्षा अधिकारी माइकल रुबिन (Former US Defense Official Michael Rubin) ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर (Asim Munir) को “सूट पहना ओसामा बिन लादेन” करार देते हुए चेतावनी दी कि उनके हालिया परमाणु हमले के संकेत को नजरअंदाज करना खतरनाक साबित हो सकता है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा है कि पाकिस्तानियों ने ट्रंप के अहंकार को भुनाया है और उन्हें यकीन दिलाया है कि वह नोबेल पुरस्कार के हकदार हैं। दुर्भाग्य से इसकी कीमत भारत को चुकानी पड़ रही है।


फ्लोरिडा में एक कार्यक्रम के दौरान असीम मुनीर ने कहा कि अगर पाकिस्तान के अस्तित्व का खतरा हुआ तो वह आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेगा। साथ ही भारत को चेतावनी दी कि अगर उसने जल प्रवाह रोका या पूर्वी मोर्चे से युद्ध थोपा तो परिणाम गंभीर होंगे। अमेरिकी सरकार ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की, बल्कि इसके तुरंत बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) और उसके धड़े मजीद ब्रिगेड को विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया, जो कि लंबे समय से पाकिस्तान की मांग रही है।

रुबिन का ट्रंप पर निशाना
रुबिन ने ANI से बातचीत में कहा, “डोनाल्ड ट्रंप एक व्यापारी हैं। नैतिकता या विचारधारा उनके लिए मायने नहीं रखती है। पाकिस्तानियों ने उनके अहंकार को भुनाया है और उन्हें यकीन दिलाया है कि वह नोबेल पुरस्कार के हकदार हैं। दुर्भाग्य से इसकी कीमत भारत को चुकानी पड़ रही है।” रुबिन के अनुसार, ट्रंप का भारत के साथ व्यापारिक तनाव केवल संरक्षणवाद का परिणाम नहीं, बल्कि इसलिए भी है क्योंकि भारत ने उनके भारत-पाक मध्यस्थता प्रस्ताव को खारिज किया था।

चार दिन में दूसरा हमला
उन्होंने पाकिस्तान को असफल राष्ट्र बताते हुए कहा, “जिस तरह सील टीम 6 ने पाकिस्तान में घुसकर ओसामा को मारा, समय आ सकता है जब किसी भविष्य प्रशासन को पाकिस्तान के परमाणु हथियार सुरक्षित करने के लिए कार्रवाई करनी पड़े।”

रुबिन ने याद दिलाया कि पिछले 50 सालों में अमेरिका ने बार-बार याह्या खान, जिया-उल-हक, परवेज़ मुशर्रफ़ और अब असीम मुनीर जैसे सैन्य शासकों को प्राथमिकता दी है, जबकि पाकिस्तान की निर्वाचित सरकारों की अनदेखी की गई है।

Share:

  • राजस्थान: भीषण हादसा, खाटूश्याम से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक से टकराई, 7 बच्चों सहित 11 लोगों की मौत

    Wed Aug 13 , 2025
    दौसा. राजस्थान (Rajasthan) के दौसा में भीषण सड़क (Horrible accident) हादसा हुआ है. खाटूश्याम ( Khatushyam) मंदिर का दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं (devotees) की कार ( car) एक पिकअप ट्रक (truck) से टकरा गई. इस दौरान, भीषण हादसा हो गया और 11 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, मारे जाने वालों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved