img-fluid

MP: सागर में कस्टडी से भागे कैदी ने घर की छत पर चढ़कर दी कूदने की धमकी.. पुलिस से ही मांगे 50 हजार रुपये

October 13, 2025

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रेप और एससी/एसटी एक्ट (SC/ST Act) के मामले में एक विचाराधीन कैदी (Undertrial Prisoner) पुलिस हिरासत (Police Custody.) से भाग निकला और पुलिस आवास की छत पर चढ़ गया। इसके बाद इसने पुलिस से 50 हजार रुपए की मांग भी की। जानकारी के मुताबिक ये पूरा ड्रामा करीब एक घंटे तक चला जिसके बाद पुलिस उसको समझा बुझा कर नीचे उतारने में कामयाब रही और पुलिस ने उसे फिर गिरफ्तार कर लिया।


एक रिपोर्ट के मुताबिक कैदी की पहचान रनजीत घोषी के तौर पर हुई है। उसे राहतगढ़ थाने में दर्ज एक मामले की सुनवाई के लिए जेल से सागर जिला कोर्ट लाया गया था। पेशी के बाद, जब उसे वापस जेल ले जाया जा रहा था, तो वह भागने में कामयाब हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा भी किया। कैदी कोर्ट से लगभग आधा किलोमीटर दूर हनुमान मंदिर के पास एक पुलिस क्वार्टर की छत पर चढ़ गया। इतने में पुलिस वाले नीचे जमा हो गए थे तो कैदी उनसे 50 हजार रुपए मांगने लगा और नीचे कूदने की धमकी देने लगा।

रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने आरोपी से लगभग एक घंटे तक बातचीत की और फिर उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया। घटनास्थल पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया, हमने उसे बातों में उलझाए रखा ताकी वह खुद को चोट ना पहुंचाए। इसके बाद एक टीम पीछे से ऊपर चढ़ी और उसे अचानक पकड़ लिया। घोषी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया और जेल भेज दिया गया। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि गोपालगंज पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ कानूनी हिरासत से भागने का एक नया मामला दर्ज किया गया है।

Share:

  • West Bengal: Durgapur gang rape: 'Friend's' role suspected, victim's condition critical

    Mon Oct 13 , 2025
    Durgapur/Bhubaneswar. The gang rape incident in Durgapur, West Bengal, has shocked the nation. A medical student from Odisha was brutally assaulted by a group of men outside the college campus on Friday evening. Upon receiving information about the incident, the Durgapur police launched a swift investigation. Three accused have been arrested so far, while two […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved