img-fluid

WC Points Table: ऑस्ट्रेलिया को मिला सेमीफाइनल का टिकट, इन 3 टीमों पर मंडराया बाहर होने का खतरा

October 17, 2025

नई दिल्‍ली । ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia’s team)ने सबसे पहले आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025(ICC Women’s Cricket World Cup 2025) के सेमीफाइनल(Semi-finals) का टिकट हासिल(get a ticket) किया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने पहले पांच लीग मैचों में से चार मैच जीते हैं और एक मैच टीम का बेनतीजा रहा है। इस तरह टीम के खाते में 9 अंक हो गए हैं और टीम ने आधिकारिक रूप से सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसी के साथ तीन टीमों के लिए अब मुश्किल बढ़ गई है, जो सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी हैं।


  • दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की टीम 9 अंकों के साथ इस समय पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है, जबकि इंग्लैंड की टीम 7 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। साउथ अफ्रीका के खाते में 6 अंक हैं। भारत 4 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। पांचवें पायदान पर न्यूजीलैंड की टीम है, जिसके खाते में 3 अंक हैं। इसके बाद छठे नंबर पर बांग्लादेश, सातवें नंबर पर श्रीलंका और आठवें पायदान पर पाकिस्तान की टीम है। छठे से आठवें नंबर की टीमों के खाते में 2 या इससे कम अंक हैं। यही वजह है कि इन टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल लग रहा है।

    बांग्लादेश की टीम ने 5 मैचों में सिर्फ एक मुकाबला जीता है। एक और हार टीम को सेमीफाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर कर देगी। अगर कोई मैच अब बारिश में धुला तो भी टीम के सेमीफाइनल में जाने के चांस खत्म हो जाएंगे। श्रीलंका की टीम के अभी 3 मैच बाकी हैं और टीम 8 अंकों तक पहुंच सकती है, लेकिन एक और हार श्रीलंका के लिए मुश्किल पैदा कर सकती है। यही हाल पाकिस्तान की टीम का भी है। श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों का जीत का खाता नहीं खुला है। हालांकि, श्रीलंका के खाते में 2 और पाकिस्तान के खाते में एक अंक है।

    ICC Womens Cricket World Cup 2025 Points Table Updated

    क्रंटीममैचजीतहारटाईनोट रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
    1ऑस्ट्रेलिया (Q)540019+1.818
    2इंग्लैंड430017+1.864
    3साउथ अफ्रीका431006-0.618
    4भारत422004+0.682
    5न्यूजीलैंड412013-0.245
    6बांग्लादेश514002-0.676
    7श्रीलंका402022-1.526
    8पाकिस्तान403011-1.887

     

    Share:

  • राहुल गांधी के हमले पर भाजपा का तीखा पलटवार, कहा- अगर पीएम मोदी ट्रंप से डरते, तो...

    Fri Oct 17 , 2025
    नई दिल्‍ली । ट्रंप (Donald Trump) के बयान को लेकर पीएम मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की आलोचना की है। पार्टी की तरफ से कहा गया कि अग पीएम मोदी वास्तव में डोनाल्ड ट्रंप से डरते तो फिर अमेरिका के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved