img-fluid

बिहार चुनाव के बीच दिनदहाड़े भाजपा नेता को गोली मारी, CCTV में कैद हुई वारदात

October 24, 2025

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के बीच भागलपुर (Bhagalpur) से बड़ी खबर सामने आई है. बरारी थाना क्षेत्र के टीएनबी लॉ कॉलेज गली के पास आज दिनदहाड़े भाजपा नेता विवेकानंद प्रसाद उर्फ बबलू यादव पर जानलेवा हमला किया गया है. बताया जा रहा है कि बबलू यादव अपने घर की छत पर टहल रहे थे तभी सुर्खिकल निवासी सूरज तांती अपने साथियों के साथ हथियार लेकर वहां पहुंचा और उन पर दो राउंड फायरिंग की.गोली लगने से भाजपा नेता बबलू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें तत्काल मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.


घटना के पीछे पुराना विवाद बताया जा रहा है. कुछ दिन पहले पास के फल दुकानदार देवानंद और सूरज तांती के बीच झगड़ा हुआ था जिसकी जानकारी बबलू यादव ने स्थानीय थाना को दी थी. बताया जा रहा है कि पुलिस ने उस वक्त देवानंद को गिरफ्तार कर लिया था. इसी का बदला लेने के लिए सूरज तांती ने आज बबलू यादव पर हमला कर दिया. घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. पुलिस फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है.

Share:

  • दिल्ली-भोपाल में करने वाले थे बड़े धमाके, सीरिया में बैठे आका को करते थे रिपोर्ट, पकड़े गए आतंकियों के पास से मिली ये चीजें

    Fri Oct 24 , 2025
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल और दिल्ली (Bhopal and Delhi) से गिरफ्तार दो आंतकी पकड़े नहीं जाते तो देश में बड़ी तबाही मच सकती थी। दोनों आतंकी की साउथ दिल्ली और पब्लिक प्लेस को टारगेट करने की तैयारी थी। भोपाल से गिरफ्तार आतंकी अदनान खान को साल 2024 में एटीएस गिरफ्तार कर चुकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved