img-fluid

MP: श्योपुर जिले में दिव्यांग जेठ को बहू ने कुल्हाड़ी मारकर उतारा मौत के घाट.. देखभाल को लेकर थी परेशानी

November 09, 2025

श्योपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर थाना क्षेत्र (Sheopur Police Station area) के दुवावली गांव में एक बहू (Daughter in law) ने अपने दिव्यांग जेठ (Brother-in-law) की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी कंचन बाई को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान शंकर जाटव के रूप में हुई है, जो जन्म से दिव्यांग थे और अपने रोजाना काम के लिए दूसरों पर निर्भर रहते थे। परिवार में शंकर की देखभाल को लेकर अक्सर उनकी भाभी कंचन बाई से बहस होती थी।


रघुनाथपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र मालवीय ने बताया कि इसी विवाद के कारण यह घटना हुई। शंकर अपने छोटे भाई काशीराम जाटव के साथ खेत पर काम करने गए थे। इसी दौरान कंचन बाई ने खेत में रखी कुल्हाड़ी उठाई और शंकर के सिर और गले पर दो वार किए। इससे शंकर की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के समय काशीराम पास के दूसरे खेत में थे। चीख सुनकर वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने अपनी पत्नी कंचन को खून से सनी कुल्हाड़ी के पास बैठा पाया, वहीं शंकर मृत पड़े थे।काशीराम ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस पूछताछ में कंचन बाई ने स्वीकार किया कि वह जेठ की देखभाल करते करते मानसिक रूप से थक चुकी थी और रोज के झगड़ों से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया और आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। रघुनाथपुर थाना इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है और घटनास्थल से मिले सबूतों की विवेचना की जा रही है। स्थानीय ग्रामीण और परिजन इस घटना हैरान हैं।

Share:

  • बिहार : 'स्ट्रॉन्ग रूम में CCTV बंद, आधी रात वैन की एंट्री-एग्जिट', RJD के इन आरोपों पर आया EC का जवाब

    Sun Nov 9 , 2025
    नई दिल्ली. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के स्ट्रॉन्ग रूम (strong room) की सुरक्षा में सेंध के आरोपों वाले सोशल मीडिया पोस्ट (social media posts) को निर्वाचन आयोग ने भ्रामक और तथ्यों से परे बताया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर शनिवार को आरजेडी ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें बताया गया था कि वैशाली जिले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved