
डेस्क: रविवार शाम उत्तरी जापान (Northern Japan) में 6.7 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया, जिसके बाद कई और झटके महसूस किए गए. जापान की मौसम एजेंसी के मुताबिक, इस भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. एजेंसी ने बताया कि यह भूकंप इवाते प्रीफेक्चर (Iwate Prefecture) के तट से सागर में लगभग 10 किमी की गहराई पर आया. अब तक किसी नुकसान या क्षेत्र में मौजूद दो परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में किसी गड़बड़ी की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.
भूकंप के तुरंत बाद एजेंसी ने चेतावनी दी कि उत्तरी तटीय इलाकों में 1 मीटर (3 फीट) तक ऊंची सुनामी की लहरें आ सकती हैं. यह चेतावनी भूकंप आने के एक घंटे बाद तक लागू रही. जापान के पब्लिक ब्रॉडकास्टर NHK ने लोगों से अपील की कि वे तटीय क्षेत्रों से दूर रहें, क्योंकि किसी भी समय सुनामी की लहरें आ सकती हैं. साथ ही NHK ने यह भी चेतावनी दी कि क्षेत्र में और झटके आ सकते हैं.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved